दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - आरजेडी को झटका

देश की हर छोटी-बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 4 PM
TOP 10 @ 4 PM

By

Published : Jun 23, 2020, 4:20 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी-बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आरजेडी को झटका : रघुवंश प्रसाद ने पार्टी उपाध्यक्ष पद छोड़ा, 5 एमएलसी जेडीयू में गए

कुछ वक्त पहले ही जेडीयू के एक एमएलसी इकबाल अंसारी आरजेडी में शामिल हुए थे. माना जा रहा है कि उसी की जवाबी कार्रवाई में जेडीयू ने आरजेडी के पांच एमएलसी को तोड़ दिया. पार्टी में बड़ी टूट को लेकर पार्टी के नेता हैरान हैं. हालांकि इस बारे में राष्ट्रीय जनता दल कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.

2. भारत-चीन तनाव : शीर्ष सैन्य अफसरों की बैठक में पीछे हटने पर बनी सहमति

भारत और चीनी सेना के बीच पिछले हफ्ते गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद तनाव कम करने के उद्देश्य से आज एक बार फिर सैन्य अधिकारियों की वार्ता होगी. इससे पहले सोमवार को दोनों देशों की सेनाओं के बीच लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की दूसरे दौर की वार्ता लगभग 11 घंटों तक चली.

3. गलवान झड़प के बाद भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की वर्चुअल बैठक

रूस, भारत और चीन (आरआईसी) के विदेश मंत्रियों की आज वर्चुअल बैठक हो रही है. गलवान झड़प के बाद यह पहला मौका है, जब भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी आमने-सामने बात कर रहे हैं.

4. भारत-चीन तनाव के बीच लेह रवाना हुए आर्मी चीफ नरवणे

सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने आज लेह दौरे पर रवाना हुए. इससे पहले सेना प्रमुख ने दिल्ली में सेना के शीर्ष कमांडरों के साथ सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की

5. गलवान हिंसा के बाद शिष्टाचार और आपसी विश्वास बहाली की प्रक्रिया हुई भंग

भारत और चीनी सेना के बीच लद्दाख में हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के तनावपूर्ण रिश्तों को लेकर ईटीवी भारत ने 14 कोर (लद्दाख) के पूर्व कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल राकेश शर्मा से बातचीत की है.

6. दिल्ली हिंसा : जामिया की छात्रा सफूरा जरगर को दिल्ली हाईकोर्ट से जामनत

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली हिंसा के मामले में यूएपीए कानून के तहत गिरफ्तार जामिया यूनिवर्सिटी की छात्रा सफूरा जरगर को जमानत दे दी है. उन पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा था.

7. तेलंगाना : इस बार मंदिर में ही पुजारी करेंगे बोनालु उत्सव के सभी अनुष्ठान

तेलंगाना सरकार ने फैसला किया है कि इस साल बोनालु उत्सव से संबंधित अनुष्ठान और रीति-रिवाज पुजारियों द्वारा मंदिर के अंदर ही किए जाएंगे.

8. बिहार : गंडक बांध पर काम शुरू करने की नेपाल सरकार ने दी इजाजत

एफएलएक्स बांध पर पानी का दबाव लगातार बढ़ रहा था. बांध को नुकसान होने पर नेपाल के साथ-साथ बिहार में भी बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है. सोमवार को नेपाल से एफएलएक्स बांध पर कार्य कराने की अनुमति मिलने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली है. अब गंडक बराज के अधिकारी बांध पर मरम्मती और देख-रेख का काम शुरू करेंगे.

9. उप्र आश्रयगृह मामले में एनएचआरसी ने जारी किया नोटिस

कानपुर के एक सरकारी आश्रयगृह में 57 नाबालिग लड़कियों के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने की खबरों पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने उत्तर प्रदेश सरकार और राज्य के पुलिस प्रमुख को नोटिस जारी किया है.

10. गरीबों को मुफ्त अनाज देने की अवधि बढ़ाई जाए : सोनिया गांधी

कोरोना को देखते हुए देश में तीन महीने से लॉकडाउन लागू है. इस दौरान देश में कमजोर तबके के सामने भोजन का संकट उत्पन्न न हो इसलिए सरकार ने तीन महीने तक पांच किलो प्रति व्यक्ति मुफ्त राशन देने की घोषणा की थी. इस पर सोनिया गांधी ने सरकार से इसकी अवधि तीन महीने बढ़ाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details