भारत में कोरोना महामारी का फैलाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि पहली बार एक दिन में नौ हजार से ज्यादा कुल 9,304 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही देश में अब तक संक्रमण के कुल 2,16,919 मामले सामने आ चुके हैं.
- बाबरी प्रकरण : सीबीआई कोर्ट में आज दर्ज होंगे अभियुक्तों के बयान, लखनऊ आ सकते हैं आडवाणी समेत 32 अन्य लोग !
वयोवृद्ध भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह समेत 32 अभियुक्त आज लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश हो सकते हैं. दरअसल, अयोध्या स्थित बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले की सुनवाई कर रही विशेष सीबीआई अदालत ने इस मामले में आज बयान दर्ज करने की तारीख तय की है.
- लद्दाख में एलएसी पर घटा तनाव, दो किमी पीछे हटे चीनी सैनिक
भारत-चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी गतिरोध में सकारात्मक गतिविधि हुई. एलएसी पर तीन में से दो स्थानों पर भारत और चीन की सेनाएं थोड़ा पीछे हटी हैं. हालांकि, पैंगोंग लेक पर दोनों देशों की सेनाएं डटी हुई हैं.
हैं
- साउथ ब्लॉक में कोरोना की दस्तक, रक्षा सचिव अजय कुमार में मिले लक्षण
देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण अब साउथ ब्लॉक भी पहुंच गया है. जानकारी के मुताबिक, रक्षा सचिव अजय कुमार में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए है. सावधानी बरतने के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कार्यालय नहीं आए है.
- जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों ने किया आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया. इस छापेमारी के दौरान एक एके-56 राइफल, एक मैगजीन, 27 राउंड्स, एक अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर, नौ एमएम पिस्टल, एक पिस्टल की मैग्जीन और छह राउंड्स बरामद किए गए हैं.