दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @4 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - सी प्लेन सेवा

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @4PM :
TOP 10 @4PM

By

Published : Oct 31, 2020, 4:01 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. देश की पहली सी प्लेन सेवा शुरू, पीएम मोदी ने केवडिया से साबरमती तक किया सफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी और अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट के बीच सीप्लेन सेवा का उद्घाटन किया. इसके बाद पीएम ने सी प्लेन में साबरमती रिवरफ्रंट तक का सफर तय किया.

2. आतंकवाद वैश्विक चिंता का विषय, इसके खिलाफ एकजुट होने की जरूरत : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अग्रदूत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज हम 130 करोड़ देशवासी मिलकर एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण कर रहे हैं जो सशक्त भी हो और सक्षम भी हो.अर्धसैनिक बलों की परेड पर मोदी ने पुलवामा हमले का जिक्र कर कहा देश कभी भूल नहीं सकता कि जब अपने वीर बेटों के जाने से पूरा देश दुखी था, तब कुछ लोग उस दुख में शामिल नहीं थे, वो पुलवामा हमले में अपना राजनीतिक स्वार्थ देख रहे थे.

3. उत्तर बंगाल के एक महीने के दौरे पर गवर्नर धनखड़

पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ पहाड़ की समस्याओं को हल करने के लिए एक महीने के दौरे पर हैं. बता दें कि धनखड़ अपनी पत्नी के साथ उत्तर बंगाल के लिए रवाना हो चुके हैं.

4. बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी उमेश सिंह का 300 टन कोयला जब्त

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में जिला प्रशासन ने बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी के बेहद करीबी कोयला माफिया उमेश सिंह के कोयला डिपो पर गैंगस्‍टर एक्‍ट के तहत कार्रवाई करते हुए डिपो में रखे 300 टन कोयले को जब्‍त कर लिया. कोयला माफिया उमेश सिंह की अब तक 6 करोड़ 92 लाख की संपत्ति सीज की जा चुकी है.

5. जानें कहां प्रत्याशी मतदाताओं के जूते पॉलिश कर रहे हैं

यूपी के देवरिया जिले में हो रहे उपचुनाव में सभी पार्टियां जोर आजमाइश कर रही हैं. इसमें सबसे दिलचस्प निर्दलीय प्रत्याशी राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा का चुनाव प्रचार का तरीका नजर आ रहा है.

6. डीयू एनसीवेब का दूसरा कटऑफ जारी, 0.25 से सात फीसदी तक गिरावट

दिल्ली विश्वविद्यालय के एनसीवेब ने शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए दूसरा कटऑफ जारी कर दिया है. वहीं बीकॉम में दाखिले के लिए जहां मिरांडा हाउस ने सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए 87 फीसदी कटऑफ निकाला था. वहीं दूसरे कटऑफ में 0.25 फीसदी की कटौती करते हुए 86.75 कटऑफ निकाला है.

7. तेलंगाना : महज चार दिनों में दर्ज हुए गुमशुदगी के 203 मामले

पिछले चार दिनों में तेलंगाना में 203 लोग लापता हो गए हैं. गुमशुदगी के मामले अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज किए जा चुके हैं. पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट में उनके विवरणों को जोड़ दिया है.

8. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि, राहुल-प्रियंका ने दी श्रद्धांजलि

आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है. पुण्यतिथि पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने श्रद्धांजलि अर्पित की. कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी इंदिरा को श्रद्धांजलि दी. इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थी. 31 अक्टूबर 1984 को उनकी हत्या कर दी गई थी.

9. ग्रीस और तुर्की में भूकंप के तेज झटके, 26 की मौत, 800 से अधिक घायल

तुर्की और ग्रीस में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूंकप की तीव्रता 7.0 मापी गई है. जानकारी के मुताबिक भूकंप से कई इमारतें ढह गईं हैं. भूकंप से अबतक 26 लोगों की मौत हो गई है और 800 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

10. कोविड से उबरने के बाद की स्थिति एक नई चुनौती

कोविड-19 से उबरने के बाद मरीजों में कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं देखने मिल रही है. इसके लिए राजस्थान के हर जिले में पोस्ट-कोविड क्लीनिक के निर्माण का आदेश दिया गया है. जिसमें कोविड से ठीक हुए मरीजों के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का उपचार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details