दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - राष्ट्रीय खेल दिवस

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 4 PM
TOP 10 @ 4 PM

By

Published : Aug 29, 2020, 4:00 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. राष्ट्रीय खेल दिवस : खेल और फिटनेस को बनाएं दिनचर्या का हिस्सा

राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर खेलों में उल्लेखनीय योगदान कर देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिग्गज भारतीय हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को श्रद्धासुमन अर्पित किए. इसके साथ ही प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कामयाबी और उनके परिवारों, कोचों के साथ-साथ सहायक कर्मचारियों द्वारा दिए गए उल्‍लेखनीय सहयोग की सराहना की.

2. बारिश ने तोड़ा 44 साल का रिकॉर्ड, अगस्त में जमकर बरसे मेघ

आईएमडी के अनुसार 28 अगस्त तक 25 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई. इस महीने में पिछले 44 साल में सबसे अधिक बारिश हुई है.

3. प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए किया कृषि विश्वविद्यालय के भवन का उद्घाटन

आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी झांसी में रानी लक्ष्मी बाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवनों का उद्घाटन किया.

4. टाइम मैगजीन ने किया वॉट्सएप-भाजपा में सांठगांठ का खुलासा: राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि टाइम मैगजीन ने वॉट्सएप और भाजपा की साठगांठ का खुलासा किया है. भारत में 40 करोड़ लोग वॉट्सएप का उपयोग करते हैं.

5. रिया चक्रवर्ती पहुंचीं गेस्ट हाउस, सिद्धार्थ-सैमुअल व नीरज से पूछताछ जारी

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम मुंबई के सांताक्रूज में स्थित डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में पहुंची. रिया चक्रवर्ती डीआरडीओ के गेस्ट हाउस पहुंच चुकी हैं. यहां सीबीआई की टीम उनसे सुशांत केस को लेकर पूछताछ करेगी.

6. मुहर्रम : महामारी के बीच नोहा गायक प्रस्तुति के लिए तैयार

शिया समुदाय द्वारा पैगम्बर मोहम्मद साबह के नाती हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में विलाप करने को नोहा कहा जाता है. मर्सिया और नोहा में अरबी और फारसी संस्कृति के ऐतिहासिक और सामाजिक परिवेश हैं. मर्सिया के उप-भागों को नोहा और सोज कहा जाता है, जिसका अर्थ है विलाप.

7. उत्तराखंड : आईटीबीपी के 34 जवान कोरोना संक्रमित

अल्मोड़ा में 34 आईटीबीपी के जवानों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बाकी जवानों की कोरोना रिपोर्ट का इंतजार है. सभी जवानों को आईटीबीपी की तरफ से आइसोलेट किया जा रहा है.

8. दुनिया के एक तिहाई बच्चे ऑनलाइन शिक्षा से दूर : यूनीसेफ

दुनिया के कम से कम एक तिहाई स्कूली बच्चे यानी करीब 46.3 करोड़ बच्चे दूरस्थ शिक्षा का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं.46.3 करोड़ ऐसे बच्चे हैं जिनके स्कूल कोविड-19 की वजह से बंद हैं और उनके पास दूरस्थ शिक्षा का साधन नहीं है.

9. लव जिहाद पर सख्त योगी, अधिकारियों को ठोस कार्य योजना बनाने के निर्देश

उत्तर प्रदेश में लव जिहाद के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने अधिकारियों को लव जिहाद रोकने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं.

10. कोरोना LIVE : 24 घंटों में 76,472 नए मामले, चार करोड़ से ज्यादा टेस्टिंग

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 151 और पुलिस कर्मियों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया और पांच की मौत हुई. राज्य में कोरोना पॉजिटिव पुलिस कर्मियों की कुल संख्या 14,792 तक पहुंच गई है, जिसमें 2,772 सक्रिय मामले, 11,867 रिकवर और 153 मौतें शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details