दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - तेलंगाना में बारिश

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 4 PM
TOP 10 @ 4 PM

By

Published : Oct 14, 2020, 3:56 PM IST

Updated : Oct 14, 2020, 4:17 PM IST

हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. तेलंगाना में बारिश का कहर: 13 लोगों की मौत, दो दिनों की छुट्टी

तेलंगाना सरकार ने सभी निजी संस्थानों, कार्यालयों, गैर-आवश्यक सेवाओं के लिए वर्क फ्रॉम होम के साथ आज और कल छुट्टी की घोषणा की. लोगों को तब तक घर में रहने की सलाह दी जाती है जब तक कि कोई आपात स्थिति न हो.

2. यूपी सरकार का हलफनामा, पीड़ित परिवार को दी तीन स्तरीय सुरक्षा

हाथरस केस की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने पीड़िता के तीन भाइयों को आज एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया है. वहीं इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका और यूपी सरकार ने हलफनामा दायर किया है.

3. देखें वीडियो : आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश से तबाही

हैदराबाद में बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. सड़कों पर कहीं कारें बहने लगीं तो कहीं आदमी ही बहते हुए दिखाई दिए. मौसम विभाग ने आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है.

4. तेजस्वी ने मां-भाई से आशीर्वाद लेकर राघोपुर से भरा नामांकन

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आज राघोपुर सीट से नामांकन भरा. इस दौरान उनके साथ बड़े भाई तेज प्रताप भी मौजूद थे. नामांकन भरने से जाने से पहले उन्होंने मां राबड़ी और बड़े भाई तेज प्रताप का आशीर्वाद लिया. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चैलेंज देते हुए कहा कि सीएम नालंदा की किसी भी सीट से नामांकन करें, वह भी वहां से पर्चा भरेंगे और उन्हें हरा देंगे.

5. जम्मू-कश्मीर : शोपियां में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के चकुरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इसमें जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है.

6. बांग्लादेश से भी कम रह जाएगी भारत में प्रति व्यक्ति जीडीपी : आईएमएफ रिपोर्ट

कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन में अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में देश की अर्थव्यवस्था को लेकर आईएमएफ ने इस वर्ष 10.3 प्रतिशत की बड़ी गिरावट आने का अनुमान लगाया है. वहीं 2021 में 8.8 प्रतिशत का उछाल देखने को मिलेगा.

7. 80 करोड़ से अधिक लोगों को नवंबर तक मिलेगा मुफ्त राशन

कोविड संकट का पूरी दुनिया में विनाशकारी परिणाम सामने आया है. अर्थव्यवस्थाएं बर्बाद हो चुकी हैं. हर क्षेत्र परेशान है, जिंदगियां समाप्त हो रही हैं, आजीविका टुकड़े-टुकड़े हो चुकी है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने अप्रैल में अनुमान लगाया था कि 1930 के दशक की महामंदी के समान ही संकट मंडरा रहा है. अब यह कई देशों में बहुत तेजी से सही साबित होने जा रहा है.

8. आत्मनिर्भर भारत : डीआरडीओ प्रमुख बोले- हर तरह की मिसाइल बनाने में सक्षम

डीआरडीओ के प्रमुख जी. सतीश रेड्डी ने कहा कि देश में किसी भी तरह की मिसाइल तैयार करने की क्षमता हासिल हो चुकी है. पिछले 40 दिनों में एक के बाद एक करीब दस मिसाइलों का सफल परीक्षण किया गया है. हम भारत को एक उन्नत तकनीक से युक्त राष्ट्र बनाना चाहते हैं ताकि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार किया जा सके.

9. शरीर को निरोगी तथा आयु को लंबा करता है प्राणायाम

प्राणायाम का अर्थ है प्राण यानी ऊर्जा का विस्तार. प्राणायाम का नियमित अभ्यास हमें कई रोगों से बचा कर रखता है, लेकिन बहुत जरूरी है कि प्राणायाम को पूरे नियमानुसार किया जाए.
10. शर्मनाक : राजनीतिक साख बचाने के लिए पिता ने की बेटी की हत्या

कर्नाटक में एक पिता ने राजनीतिक साख बचाने के लिए अपनी बेटी की कथित तौर पर हत्या कर दी है.

Last Updated : Oct 14, 2020, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details