दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - जीएसटी बिल घोटाला

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top ten
अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Nov 20, 2020, 1:24 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मोदी ने किया रुपे कार्ड के दूसरे चरण का शुभारंभ, भूटान के नागरिक उठा सकेंगे लाभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दूसरे चरण के रुपे कार्ड का शुभारंभ किया. इस दौरान उनके भूटानी समकक्ष उनके साथ थे. पिछले वर्ष अगस्त माह में रुपे का पहला चरण लॉन्च किया गया था.

2. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने लगाया कोविड-19 का परीक्षण टीका

भारत बॉयोटेक की कोवैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल रोहतक, हैदराबाद और गोवा में आज से शुरू हुआ. वहीं हरियाणा में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी टीका लगवाया. हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सबसे पहले उनके ऊपर ट्रायल करने की पेशकश की थी.

3. बिकरु कांडः विकास के साथियों ने फर्जी दस्तावेजों से हासिल किए थे हथियारों के लाइसेंस

कानपुर के बहुचर्चित बिकरु कांड में एसआईटी ने बड़ा खुलासा किया है. एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है कि कुख्यात आरोपी विकास दुबे के नौ साथियों ने फर्जी आईडी पर हथियारों के लाइसेंस प्राप्त किए थे.

4. छठ महापर्व का तीसरा दिन, मइया को चढ़ने वाला ठेकुआ बनाने की विधि

छठ महापर्व का तीसरा दिन सबसे खास होता है. इस दिन परवैतिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देती हैं. इससे पहले दिन भर परवैतिन निर्जला उपवास करती हैं. घाट ले जाने के लिए सूप और दउरा सजाती हैं और सबसे खास प्रसाद ठेकुआ भी बनाती हैं. इस बार अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने की तिथि 20 नवंबर है.

5. यूपी : प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 14 बारातियों की मौत

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में तेज रफ्तार के कहर के चलते 14 बारातियों की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक बारात से लौट रही अनियंत्रित कार सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी. मृतकों में छह किशोर भी शामिल हैं. घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है. उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है.

6.कोविड-19: अहमदाबाद में आज रात से 57 घंटे का पूर्ण कर्फ्यू

अहमदाबाद में आज रात से 57 घंटे का पूर्ण कर्फ्यू लागू किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए आज रात नौ बजे से कर्प्यू लगाया जा रहा है.

7. यूपी : सीबीआई करेगी वक्फ की संपत्तियों की अवैध बिक्री की जांच

उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड की सम्पत्तियों की अवैध बिक्री, खरीद और हस्तांतरण के में जांच अब सीबीआई करेगी. इस मामले में शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

8. राजबब्बर और रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी और कांग्रेस नेता राजबब्बर सहित नौ अभियुक्तों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. यह वारंट एमपी-एमएलए कोर्ट ने तोड़फोड़ और पुलिस पर हमले के मामले में जारी किया है.

9. जीएसटी बिल घोटाला : मास्टरमाइंड समेत 36 लोग गिरफ्तार

जीएसटी की जांच इकाई डीजीजीआई ने जाली इन्वॉयस (बिल) धोखाधड़ी मामले में एक महिला और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) सहित छह और लोगों को गिरफ्तार किया है.

10. आज दिया जाएगा अर्घ्य, जानें सूर्यास्त का समय

छठ पूजा के तीसरे दिन प्रसाद बनाया जाता है. प्रसाद के रूप में ठेकुआ, चावल के लड्डू और चढ़ावे के रूप में फल को भी शामिल किया जाता है. शाम को बांस की टोकरी में अर्घ्य का सूप सजाया जाता है और तालाब या नदी किनारे सामूहिक रूप से सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details