दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 1 PM
TOP 10 @ 1 PM

By

Published : Sep 21, 2020, 1:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कृषि बिल पर वोटिंग के दौरान हंगामा करने वाले आठ सांसद निलंबित

कृषि बिल पर रविवार को वोटिंग के दौरान हंगामा करने वाले आठ विपक्षी सांसदों को इस सत्र के बाकी समय के लिए निलंबित कर दिया गया है. राज्य सभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कहा कि यह बहुत ही बुरा दिन था. विपक्षी सांसदों का कृत्य दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है.

2. राज्यसभा : कार्यवाही फिर से स्थगित, निलंबित सांसद अब भी सदन में मौजूद

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कई अहम विषयों पर चर्चा हो रही है. बता दें कि मानसून सत्र के दौरान रविवार को राज्यसभा में हंगामा करने वाले विपक्षी सांसदों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. जानकारी के मुताबिक हंगामा करने वाले विपक्षी सांसदों के खिलाफ संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी राज्यसभा में निलंबन प्रस्ताव लाएंगे. प्रह्लाद जोशी नियम 256 के तहत दोषी सांसदों के खिलाफ निलंबन प्रस्ताव पेश करेंगे.

3. बिहार को पीएम मोदी की सौगात, नौ राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज नौ राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. जिसका खर्च 14258 करोड़ रुपये का है. बिहार के सभी 45,945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवाओं से जोड़ने के प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन करेंगे.

4. भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की बैठक, विदेश मंत्रालय के अधिकारी होंगे शामिल

भारत और चीन के शीर्ष सैन्य कमांडरों की मोल्दो में बैठक होने वाली है, जिसमें प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व 14 वें कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह करेंगे. खास बात यह कि इस बैठक में पहली बार विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हो रहे हैं.

5. राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों में क्लैट-2020 के तहत ही होंगे नामांकन : सुप्रीम कोर्ट

उच्चतम न्यायालय ने एनएलएसआईयू बेंगलुरु की उसके एलएलबी कोर्स में प्रवेश के लिए अलग प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की अधिसूचना रद्द कर दी है.

6. चीन से तनातनी के बीच मालदीव ने भारत को बताया 'विशेष' दोस्त

भारत ने मालदीव को कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए $25 करोड़ की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई है. इसके जवाब में वहां के राष्ट्रपति ने भारत को विशेष दोस्त बताया है. उनकी इस टिप्पणी को चीन के परिप्रेक्ष्य में भी विश्लेषित किया जा रहा है.

7. संसद परिसर में धरने पर बैठीं रूपा गांगुली

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद रूपा गांगुली ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने बॉलीवुड लड़कियों के साथ हो रहे यौन शोषण को लेकर प्रदर्शन किया.

8. जम्मू-कश्मीर : सीआरपीएफ पर संदिग्ध आतंकवादी हमला, सर्च अभियान तेज

श्रीनगर के नौगाम क्षेत्र में आज सुबह 10:30 बजे आंतवादियों ने सीआरपीएफ पर हमला कर दिया. इस हमले में अब तक किसी प्रकार की जन-धन की हानी की खबर नहीं आई है.

9. मुंबई : तीन मंजिला इमारत गिरी, दस लोगों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे के भिवंडी में पटेल कंपाउंड इलाके में एक तीन मंजिला इमारत ढह गई. इस घटना में अब तक दस लोगों की मौत हो गई है.

10. सांसदों के निलंबन पर ममता का मोदी सरकार पर वार, बताया तानाशाह

राज्य सभा के सभापति वेंकैया नायडू द्वारा विपक्ष के आठ सांसदों के एक सप्ताह के निलंबन को लेकर ममता बनर्जी ने ट्वीट कर मोदी सरकार का घेराव किया है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र को तनाशाह बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details