दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - कंगना ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Dec 14, 2020, 1:04 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1 दिल्ली बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे 40 किसान नेता, शाह के आवास पर पहुंचे तोमर

कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन के बीच गाजीपुर, टिकरी और सिंधु बॉर्डर पर किसान धरने पर बैठे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे हैं.

2. कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे हिमाचल प्रदेश के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय एक दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. बता दें, उनकी कार उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जब वह भुवनागिरी जिले के खैतपुरम चाउटुप्पल से जा रहे थे.

3. हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम बोले- तेजी से गलत हाथों में जा रहा किसान आंदोलन

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने किसान आंदोलन पर प्रतिक्रिया दी है. शांता कुमार ने कहा कि आंदोलन का अगला दौर नाजुक मोड़ पर पहुंच गया है. पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा कि कृषि कानून किसानों के पक्ष में है. स्वार्थ वाले लोग इस तरह के आंदोलन शुरु करते हैं.

4. भारत ने तय किया मोबाइल विनिर्माण में चीन को पीछे छोड़ने का लक्ष्य

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि सरकार दूसरे क्षेत्रों में पीएलआई योजना के विस्तार से भारत को इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों का विनिर्माण केंद्र बनाना चाहती है.

5. फिल्म 'तेजस' की टीम के साथ कंगना ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से रविवार को मुलाकात की है. कंगना ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है और तस्वीरें भी शेयर की हैं.

6. एअर इंडिया के लिए आज बोली लगाएगा टाटा ग्रुप

टाटा ग्रुप ने आज एअर इंडिया के लिए बोली लगाने का एलान किया है. इससे पहले खबरें आ रही थीं कि टाटा, अडानी और हिंदुजा ग्रुप ने एअर इंडिया को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है.

7. कोविड वैक्सीन की 2 खुराकों के बीच आदर्श अंतर 21 दिन : विशेषज्ञ

भारत में बहुत जल्द वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है. इसके लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा वैक्सीन के खुराक को लेकर 21 दिन का आदर्श अंतर बताया गया है. वहीं कैंडिडेट्स खुराक लेने के बाद एहतियातों का पालन करते हुए नियमित गतिविधी शुरू कर सकते है.

8. जम्मू-कश्मीर: पीडीपी नेता के घर पर आतंकी हमला, पीएसओ की मौत

श्रीनगर में पीडीपी नेता परवेज अहमद के घर पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में पीडीपी नेता के पीएसओ कांस्टेबल मंजूर अहमद की मौत हो गई है.

9. केरल: स्थानीय निकाय चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी

केरल में स्थानीय निकाय चुनाव के तीसरे व अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है. कांग्रेस चुनाव नतीजों को लेकर आशान्वित है. कोझिकोड के चोम्बाला में एक पोलिंग बूथ पर वोट डालने के बाद केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष एम रामचंद्रन ने कहा कि हम इन स्थानीय चुनावों के परिणाम को लेकर बेहद आशान्वित हैं. लोग निश्चित रूप से सत्तारूढ़ सरकार के खिलाफ मतदान करेंगे.

10. साल 2020 का अंतिम सूर्यग्रहण आज, जानिये किस राशि पर रहेगा कैसा प्रभाव...

इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर को लग रहा है. यह सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा. वहीं, ज्योतिषविदों ने पांच घंटे के लिए लगने वाले इस ग्रहण के दौरान एहतियात बरतने की सलाह दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details