दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top ten 1pm
10 बड़ी खबर

By

Published : Sep 29, 2020, 1:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. ऑफसेट की बाध्यता खत्म, लीज पर ले सकेंगे सैन्य हथियार

राफेल डील में कैग ने जिस पर सवाल उठाए थे, सरकार ने उस नीति पर विराम लगा दिया. नई रक्षा खरीद प्रक्रिया में अब सरकारों के बीच रक्षा सौदा होने पर ऑफसेट की बाध्यता खत्म हो गई है.

2. हाथरस गैंगरेप मामला : पीड़िता की मौत, इशारों में बयां की थी दरिंदगी

यूपी के हाथरस में हुए गैंगरेप की पीड़िता की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई. पीड़िता को अलीगढ़ के जेएन अस्पताल से सोमवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया था. पुलिस ने कहा, 'इस घटना के सिलसिले में जेल में बंद आरोपियों के खिलाफ अब भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) भी जोड़ी जाएगी.

3. पीएम मोदी ने साधा विपक्ष पर निशाना, कहा- विरोध के लिए कर रहे विरोध

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि विधेयकों को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसको लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है.उन्होंने कहा कि यह विरोध सिर्फ विरोध के लिए किया जा रहा है.

4. सुशांत सिंह केस : रिया और शौविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर सुनवाई

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती ने अपनी जमानत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसकी सुनवाई शुरू हो गई है.

5. बाबरी विध्वंस केस : 30 सितंबर को सीबीआई कोर्ट में फैसला, जानें पूरा घटनाक्रम

बाबरी विध्वंस केस में 28 साल बाद ऐतिहासिक फैसला आ रहा है. फैसले पर सब की निगाहें टिकी हुई हैं. राजधानी लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट के जज सुरेंद्र यादव फैसला सुनाएंगे.

6. पीएम मोदी नमामि गंगे मिशन के तहत छह बड़ी परियोजनाओं का किया उद्घाटन

उत्तराखंड में नमामि गंगे मिशन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छह बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया. यह उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुआ. इसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन का लोगो लॉन्च किया.

7. कंगना को कहे अपशब्दों पर आज संजय राउत के वकील देंगे जवाब

बंबई उच्च न्यायालय ने अभिनेत्री कंगना रनौत बीएमसी केस में शिवसेना के प्रमुख प्रवक्ता संजय राउत से जवाब मांगा है.

8. राहुल गांधी ने की किसानों से बात, बोले- कृषि कानून का विरोध जरूरी

देश में लगातार हो रहे कृषि कानून के विरोध में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान भाईयों से बातचीत की. उन्होंने इस दौरान कृषि कानून को लेकर किसानों की प्रतिक्रिया जानी. वहीं इस कानून को लेकर किसानों में भी रोष देखा जा रहा है. वे लगातार इस कानून का विरोध करने की बात कह रहे हैं.

9. मुंबई हीरा उद्योग झेल रहा कोरोना की मार, व्यापारी कर रहे सूरत का रुख

मुंबई में कोरोना महामारी के कारण छोटे हीरा व्यापारियों को भारी वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है. इसको देखते हुए कई व्यापारी मुंबई छोड़ रहे हैं और सूरत जा रहे हैं क्योंकि आने वाले समय में सूरत में हीरे का बजार पुनरुद्धार की उम्मीद है.

10. लौह, इस्पात उत्पादों के आयात को सिम्स के तहत पंजीकरण अनिवार्य

सरकार ने लौह और इस्पात उत्पादों के आयात के लिए सिम्स के तहत पंजीकरण अनिवार्य होगा. सोमवार को इस बारे में सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया. पहले अनिवार्य पंजीकरण 300 उत्पादों के लिए लागू किया गया था, लेकिन अब इसमें 530 और उत्पाद जोड़े गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details