हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. पायलट को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर नहीं लगाई रोक
पायलट नोटिस प्रकरण में राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से बागी विधायकों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करने के आदेश को राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाने से इनकार किया. अब अगली सुनवाई सोमवार को होगी.
2. भारत में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड : एक दिन में 45,720 मामले, 1,129 की मौत
भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 45,720 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 12,38,635 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 29,861 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 1,129 मौतें भी शामिल हैं.
3. बाबरी विध्वंस मामले में मुरली मनोहर जोशी आज दर्ज कराएंगे बयान
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में गुरुवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपना बयान दर्ज कराएंगे. जोशी का बयान सीबीआई की विशेष अदालत में दर्ज किया जाएगा.
4. महाकाल मंदिर में बेखौफ घूमता दिखा गैंगस्टर विकास दुबे, वीडियो आया सामने
कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह महाकालेश्वर मंदिर के बाहर हाथ में बैग लिए बिना मास्क लगाए बेखौफ घूमता दिख रहा है.
5. लद्दाख : केंद्रशासित प्रदेश में स्थापित किया गया कोरोना जांच केंद्र