दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Oct 14, 2020, 9:55 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

  1. तेलंगाना में भारी बारिश से 11 लोगों की मौत, अन्य राज्यों में बाढ़ जैसे हालात

तेलंगाना में मंगलवार को कई स्थानों पर हुई भारी बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी के कारण हैदराबाद और राज्य के कई हिस्सों में पानी भर गया है.

2. प्रमुख राजमार्गों पर ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन विकसित करने का प्रस्ताव आमंत्रित

देश के प्रमुख राजमार्गों और एक्सप्रेसवे पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए सरकार ने प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं.

3. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती को किया गया रिहा

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने महबूबा को रिहा करने का फैसला लिया है. उन्हें 14 महीने के बाद रिहा कर दिया गया है. महबूबा की रिहाई के बाद उनकी बेटी और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी खुशी जाहिर की है.

4. हरियाणा : पिछले एक साल में 93 फीसदी दुष्कर्म के मामले सुलझे

गृह मंत्री ने बताया कि प्रदेश में अपहरण की वारदातों में 20.73 प्रतिशत कमी आई है. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की सतर्कता के चलते प्रदेश में सड़क दुर्घटना के मामलों में भी 20.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ भारी कमी दर्ज की गई है.

5. तमिलनाडु में 'कमल' की 'खुशबू' के लिए आसान नहीं होगी राह

दावा किया जाता है कि खुशबू को पिछले संसदीय चुनाव में टिकट की उम्मीद थी और वह निराश थीं कि चुनावों के दौरान कांग्रेस ने उन पर ध्यान नहीं दिया. उनके भाजपा में शामिल होने की अफवाह पिछले महीने सामने आई थी. भाजपा के सदस्यों का दावा है कि तमिलनाडु भाजपा इकाई के अध्यक्ष मुरुगन ने इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

6. जम्मू कश्मीर : पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को 14 महीने बाद रिहा

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने महबूबा को रिहा करने का फैसला लिया है. उन्हें 14 महीने के बाद रिहा कर दिया गया है. महबूबा की रिहाई के बाद उनकी बेटी और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी खुशी जाहिर की है.

7. जीएसटी गतिरोध : केंद्र और विपक्षी राज्यों के बीच खत्म नहीं हो रहा विवाद

जीएसटी मुआवजे पर विवाद जारी है. इस विषय को लेकर जीएसटी परिषद की मैराथन बैठक हुई. हालांकि, एक राय नहीं होने की वजह से कोई हल नहीं निकल सका. विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों ने अपनी-अपनी मांगों से पीछे हटने से इनकार कर दिया है.

8. चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली छात्रा बयान से पलटी

पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली कानून की छात्रा अपने बयान से पलट गई. इससे नाराज अभियोजन पक्ष ने आरोपों से मुकरने पर छात्रा के खिलाफ कार्रवाई के लिए अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 340 के तहत तुरंत अर्जी दाखिल की.

9. यूपी : बहनों पर एसिड फेंकने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार

यूपी के गोंडा जिले में तीन लड़कियों पर सोते वक्त तेजाब फेंकने वाला आरोपी पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में पकड़ा गया है.

10. बछड़े के इलाज के लिए गाय ने रोकी एंबुलेंस

जानवरों में भी मां के निस्वार्थ प्रेम को देखकर आप हैरान रह जाएंगे. पिछले चार दिनों से अहमदाबाद जिले के ढोलका तालुका के वटमन गांव में एक गाय अपने बछड़े के इलाज के लिए एक एंबुलेंस तक को रोक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details