हैदराबाद :देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. बिहार चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत, आरजेडी बनी सबसे बड़ी पार्टी
बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. बिहार चुनाव में एनडीए को एक बार फिर पूर्ण बहुमत मिला है. जबकि आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
2. बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का पहला पाठ पढ़ाया है : पीएम मोदी
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के प्रत्येक वोटर ने साफ-साफ बता दिया कि वह आकांक्षी है और उसकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ विकास है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमति शाह ने एनडीए की जीत को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डबल इंजन विकास की जीत बताया.
3. मध्य प्रदेश: 19 सीटों पर जीती भाजपा, नौ पर कांग्रेस, तीन मंत्री हारे
मध्य प्रदेश में सभी 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आए गए. भाजपा ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि कांग्रेस केवल नौ सीटें जीत सकी. उपचुनाव में प्रदेश के 12 मंत्रियों में से तीन मंत्री चुनाव हार गए हैं, जबकि नौ मंत्री चुनाव जीतने में कामयाब रहे. सभी मंत्री मार्च में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और विधायक पद से त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल हुए थे. इनमें अधिकांश भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक हैं.
4. बिहार चुनाव : हिलसा सीट से महज 12 वोटों से जदयू उम्मीदवार ने राजद को हराया
बिहार विधानसभा चुनाव में हिलसा सीट महज 12 वोटों के अंतर से जदयू के खाते में चली गई. जदयू के कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया को 61,848 वोट मिले हैं, जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद उम्मीदवार अत्री मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव को 61,836 वोट मिले हैं.
5. चिराग बोले- बिहार में पीएम मोदी की हुई जीत, नीतीश पर कसा तंज