दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - आनंतनाग में एनकाउंटर

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news
बड़ी खबरें

By

Published : Jun 29, 2020, 6:59 AM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. कश्मीर जोन पुलिस ने यह जानकारी दी.

2.कुर्सी हिलते देख ओली ने कहा- हमारे खिलाफ हो रही साजिश

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने दावा किया है कि उन्हें पद से हटाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है. बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड और नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य भी ओली के खिलाफ नजर आ रहे हैं.

3. सीमा विवाद के बाद बिहार सरकार ने भी रद्द किया चीनी कंपनी का कॉन्ट्रेक्ट

भारत-चीन सीमा पर चल रही तनातनी के बीच केंद्र सरकार ने चीनी कंपनियों के साथ कई करार रद्द कर दिए हैं. इसी कड़ी में बिहार सरकार ने पटना में गांधी सेतु के समानांतर बनने वाले पुल के लिए चीनी कंपनियों से कॉन्ट्रेक्ट छीन लिया है.

4. हैदराबाद में कोरोना का तेज फैलाव, फिर लागू हो सकता है लॉकडाउन

तेलंगाना सरकार ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में कोरोना वायरस के तेज प्रसार को काबू करने के लिए अगले तीन से चार दिनों में रणनीति को अंतिम रूप देने का फैसला किया है.

5.विदेशी महिला के गर्भ से जन्मा व्यक्ति नहीं हो सकता राष्ट्रभक्त : प्रज्ञा

भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विदेशी महिला के गर्भ से जन्मा व्यक्ति राष्ट्रभक्त नहीं हो सकता है.

6. यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मिला एमपी के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया है. शिवराज सिंह चौहान सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार को देखते हुए मध्य प्रदेश में शपथ ग्रहण आदि संवैधानिक दायित्वों के निर्वहन के उद्देश्य से आनंदीबेन पटेल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.

7.रेलवे 1 जुलाई से 12 अगस्त तक की नियमित ट्रेनों का किराया लौटाएगा

भारतीय रेल 30 जून तक की रद्द गाड़ियों का किराया लौटाने के बाद अब 1 जुलाई से 12 अगस्त तक की रद्द गाड़ियों का किराया लौटाएगी. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

8.डीजीसीए ने एयर एशिया इंडिया को जारी किया कारण बताओ नोटिस

डीजीसीए ने एक पायलट द्वारा एयर एशिया इंडिया एयरलाइंस सुरक्षा मानकों का उल्लघंन करने के आरोप लगाए जाने के दो हफ्ते बाद एयरलाइंस के एक शीर्ष अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया.

9.नहीं मिला कोई खरीदार, तीसरी बार बढ़ी एयर इंडिया के लिए बोली लगाने की समयसीमा

सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में आर्थिक गतिविधियों के बाधित हो जाने को देखते हुए एयर इंडिया के लिये बोली लगाने की समय सीमा को फिर से दो महीने के लिये बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया है. यह तीसरी बार है, जब समयसीमा बढ़ायी गयी है.

10.आज देश में मनाया जाता है राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस

सामाजिक-आर्थिक नियोजन और नीति तैयार करने में सांख्यिकी के महत्त्व के बारे में जन जागरुकता पैदा करने के वास्ते हमारे देश में प्रत्येक वर्ष 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन भारत के प्रख्यात सांख्यिकीविद दिवंगत प्रशांत चंद्र महालनोबिस की जन्मतिथि के अवसर पर मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details