दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - Corona virus in the country

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 10 AM
TOP 10 @ 10 AM

By

Published : Oct 31, 2020, 10:13 AM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पीएम मोदी बोले- पुलवामा हमले पर पाक मंत्री के कबूलनामे के बाद बेनकाब हुआ विपक्ष

पीएम मोदी ने अपनी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन आज स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती पर 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. केवडिया में हेलिकॉप्टर से सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा की गई.

2. ग्रीस और तुर्की में भूकंप के तेज झटके, 17 की मौत, 700 से अधिक घायल

तुर्की और ग्रीस में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूंकप की तीव्रता 7.0 मापी गई है. जानकारी के मुताबिक भूकंप से कई इमारतें ढह गईं हैं. भूकंप से अबतक 17 लोगों की मौत हो गई है और 700 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

3. इलाहाबाद हाई कोर्ट का बड़ा फैसला- केवल शादी के लिए धर्म परिवर्तन मान्य नहीं

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा है कि केवल शादी के लिए धर्म परिवर्तन मान्य नहीं है. विपरीत धर्म के जोड़े की याचिका को खारिज करते हुए हाई कोर्ट ने याचियों को संबंधित मजिस्ट्रेट के समक्ष हाजिर होकर अपना बयान दर्ज कराने की छूट दी है.

4. 24 घंटों में 48,268 नए मामले, 551 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या81,37,119हो गई है. देश में 5,82,649 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं74,32,829 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. बीते 24घंटे में 59,454मरीज ठीक हुए हैं.

5. जम्मू-कश्मीर : कल से 15 हजार श्रद्धालु कर सकेंगे माता वैष्णोंदेवी के दर्शन

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने एक नवंबर से प्रतिदिन 15 हजार श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी के दर्शन करने की अनुमति दे दी है. वहीं इस यात्रा के लिए श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीयन भी करा सकते हैं.

6. मुंगेर हिंसा : सीआईएसएफ की रिपोर्ट में चौंकाने वाले तथ्य, राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू

मुंगेर कांड को लेकर सीआईएसएफ की रिपोर्ट ने पुलिस की लापरवाही की ओर इशारा किया है. सीआईएसएफ की रिपोर्ट के बाद कहीं न कहीं जिला पुलिस मुश्किल में घिर चुकी है. इस मामले पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने मोर्चा संभाल लिया है. इसी बीच उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ियां और थाना व चौकियां जलाने के साथ ही सैप जवानों को भगाते हुए उनके सामान भी लूट लिए. उपद्रवियों ने बैरक में घुसकर 140 कारतूस और चार मैगजीन और रुपए लूट लिए.

7. 31 अक्टूबर : दो महान विभूतियों के स्मरण का दिन, इंदिरा गांधी-सरदार पटेल

देश दुनिया के इतिहास में 31 अक्टूबर की तारीख में कई अहम घटनाएं हुई हैं. भारत के इतिहास में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के दिन के तौर पर दर्ज है.

8. अनुच्छेद 370, 35 ए को बहाल करने के लिए राजनीतिक-कानूनी रूप से लड़ेंगे : उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मरी में अनुच्छेद 370 और 35 ए को बहाल करने के लिए विपक्षी दल लगातार प्रयास कर रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में गुपकर घोषणापत्र गठबंधन ने इसे वापस लाने को लेकर विचार-विमर्श की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अनुच्छेद 370, 35 ए को बहाल करने के लिए हम राजनीतिक, कानूनी रूप से लड़ेंगे, लेकिन हमारी लड़ाई शांतिपूर्ण होगी.

9. बिहार के जदयू नेता पर फायरिंग का आरोपी कोलकाता में गिरफ्तार

बीते 28 सितंबर को दिन दहाड़े अपराधियों ने फायरिंग कर युवा जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और उनके दोस्त को गोली मार दी थी, जिसमें दोस्त की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई थी, जिसके बाद शुक्रवार को पटना एसटीएफ की टीम ने कोलकाता पुलिस की मदद से फायरिंग करने वाले मुख्य आरोपी राहुल जादव को हावड़ा से गिरफ्तार किया.

10. वायुसेना अधिकारियों के लिए मिशेल ने खरीदे ₹ 92 लाख के टिकट : सीबीआई

ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन जेम्स मिशेल, जो 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड मामले में कथित बिचौलियों में से एक है. एक ताजा जानकारी में सामने आया है कि उसने अगस्ता वेस्टलैंड अनुबंधों को टाइप करने के लिए 22,000 यूरो में एक टाइपिस्ट को काम पर रखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details