दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @1PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Oct 31, 2020, 1:14 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आतंकवाद वैश्विक चिंता का विषय, इसके खिलाफ एकजुट होने की जरूरत : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अग्रदूत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आज हम 130 करोड़ देशवासी मिलकर एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण कर रहे हैं जो सशक्त भी हो और सक्षम भी हो.अर्धसैनिक बलों की परेड पर मोदी ने पुलवामा हमले का जिक्र कर कहा देश कभी भूल नहीं सकता कि जब अपने वीर बेटों के जाने से पूरा देश दुखी था, तब कुछ लोग उस दुख में शामिल नहीं थे, वो पुलवामा हमले में अपना राजनीतिक स्वार्थ देख रहे थे.

2. देश की पहली सी प्लेन सेवा शुरू, साबरमती रिवरफ्रंट तक सफर करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अग्रदूत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि.

3. 24 घंटों में 48,268 नए मामले, 551 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या81,37,119हो गई है. देश में 5,82,649 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं74,32,829 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. बीते 24घंटे में 59,454मरीज ठीक हुए हैं.

4. भ्रष्टाचार मुक्त भारत प्रधानमंत्री का सपना, राजनीति है मूल कारण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार देश को भ्रष्टाचार मुक्त भारत की ओर ले जा रही है. आज भारत का सम्मान विश्व में गर्व से ऊंचा हुआ है. पीएम मोदी का नारा 'न मैं भ्रष्ट बनूंगा और न ही भ्रष्टाचार करने दूंगा' आज हर एक व्यक्ति को भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने की ओर प्रेरित करता है.

5.डीयू एनसीवेब का दूसरा कटऑफ जारी, 0.25 से सात फीसदी तक गिरावट

दिल्ली विश्वविद्यालय के एनसीवेब ने शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए दूसरा कटऑफ जारी कर दिया है. वहीं बीकॉम में दाखिले के लिए जहां मिरांडा हाउस ने सामान्य श्रेणी के छात्रों के लिए 87 फीसदी कटऑफ निकाला था. वहीं दूसरे कटऑफ में 0.25 फीसदी की कटौती करते हुए 86.75 कटऑफ निकाला है.

6. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि, राहुल-प्रियंका ने दी श्रद्धांजलि

आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है. पुण्यतिथि पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने श्रद्धांजलि अर्पित की. कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी इंदिरा को श्रद्धांजलि दी. इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री थी. 31 अक्टूबर 1984 को उनकी हत्या कर दी गई थी.

7. ग्रीस और तुर्की में भूकंप के तेज झटके, 17 की मौत, 700 से अधिक घायल

तुर्की और ग्रीस में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूंकप की तीव्रता 7.0 मापी गई है. जानकारी के मुताबिक भूकंप से कई इमारतें ढह गईं हैं. भूकंप से अबतक 17 लोगों की मौत हो गई है और 700 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

8. जम्मू-कश्मीर : कल से 15 हजार श्रद्धालु कर सकेंगे माता वैष्णोंदेवी के दर्शन

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने एक नवंबर से प्रतिदिन 15 हजार श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी के दर्शन करने की अनुमति दे दी है. वहीं इस यात्रा के लिए श्रद्धालु ऑनलाइन पंजीयन भी करा सकते हैं.

9. पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके साथ ही वाल्मीकि जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. वहीं अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की पिछली कड़ी में उन्होंने महर्षि वाल्मीकि को याद किया था.

10. कोविड-19 वैक्सीन के ग्लोबल लॉन्च की तैयारी में मॉडर्ना

अमेरिका ने अपनी पहली कोविड-19 वैक्सीन एमआरएनए-1273 की वैश्विक लॉन्च की तैयारी की घोषणा की है. बायोटेक्नोलॉजी कंपनी मॉडर्ना ने दुनियाभर की सरकारों के साथ आपूर्ति समझौता कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details