1. छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन
छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया है. गत 9 मई से उनकी हालत नाजुक थी. जोगी को तीसरी बार दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.अजीत जोगी के निधन पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और सीएम बघेल ने जताया शोक
2. पीएम मोदी व गृहमंत्री शाह की बैठक, दो हफ्ते और बढ़ सकता है लॉकडाउन
3.भारत में कोरोना : महाराष्ट्र में रिकॉर्ड 116 मौतें, तमिलनाडु में कुल संक्रमित 20 हजार के पार
4. एक जून को केरल पहुंचेगा मानसून : मौसम विभाग
5. जम्मू-कश्मीर में अभी विधानसभा परिसीमन के कोई मायने नहीं : हसनैन मसूदी
जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट से सांसद निर्वाचित हुए पूर्व न्यायधीश जस्टिस हसनैन मसूदी ने कहा है कि जब तक जम्मू-कश्मीर का स्पेशल स्टेटस बहाल नहीं हो जाता, तब तक विधानसभा क्षेत्रों का परिसीमन कोई मायने नहीं रखता है. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत दौरान मसूदी ने कहा कि अब तक जो भी निर्णय लिए गए हैं, वे अवैध और असंवैधानिक हैं.