दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - undefined

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top news at 9 pm
top news at 9 pm

By

Published : May 28, 2020, 9:01 PM IST

Updated : May 29, 2020, 12:57 AM IST

1. सीमा विवाद पर शांतिपूर्ण समाधान के लिए चीन से हो रही बात : विदेश मंत्रालय

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि लद्दाख में भारत-चीन तनाव को लेकर दोनों देशों के बीच कूटनीतिक स्तर का संवाद किया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक विदेश मंत्रालय ने कहा है कि तनाव की अवधि में भारतीय सेना ने जिम्मेदारी दिखाई है.

2. राज्य सरकारों की है प्रवासी मजदूरों को घर भेजने की जिम्मेदारी : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जो प्रवासी श्रमिक पैदल यात्रा करते हुए पाए जा रहे हैं, उन्हें तुरंत आश्रय स्थलों पर ले जाया जाए. इसके साथ ही कोर्ट ने भोजन और सभी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने का भी निर्देश दिया है.

3.भारत में कोरोना : महाराष्ट्र में कुल 1,982 मौतें, कर्नाटक में पांच राज्यों की उड़ानें प्रतिबंधित

महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात सहित कुछ अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के तेज फैलाव के बीच भारत में 6566 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 24 घंटे के भीतर कुल 194 लोगों की मौत हुई है, जो बीती पांच मई के रिकॉर्ड की बराबरी है. इसके साथ ही देश में कुल सकारात्मक मामलों की संख्या 1,58,333 हो चुकी है जबकि अब तक 4,531 मरीजों की मौत हुई है.

4. अरुणाचल प्रदेश : सेना ने बरामद किए एनएससीएन के हथियार व गोला बारूद

अरुणाचल प्रदेश पुलिस और भारतीय सेना ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं. यह ऑपरेशन बुधवार को अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले के मियाओ बुम रिजर्व फॉरेस्ट में किया गया.

5. कर्नाटक में सावरकर के नाम पर फ्लाईओवर, विवाद के कारण टाला गया उद्घाटन

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में येलाहांका फ्लाईओवर के नामकरण पर हुए विवाद के बाद येदियुरप्पा सरकार ने फैसले को टाल दिया गया है. इससे पहले कांग्रेस और जनता दल(एस) ने शहर में एक फ्लाईओवर का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी एवं हिंदुत्व विचारक वीर सावरकर के नाम पर करने के कदम का विरोध किया है और इसे राज्य के स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान बताया था.

6.कोरोना वैक्सीन विकसित करने में लगे हैं देश के 30 समूह : नीति आयोग

कोरोना महामारी के निदान के लिए दुनियाभर के वैज्ञानिक वैक्सीन विकसित करने में जुटे है और इस प्रयास में भारत भी पीछे नहीं है. इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि भारत में लगभग 30 समूह वैक्सीन विकसित करने के कार्य में लगे हैं. इनमें से 20 समूह इस पर बहुत तेजी से काम कर रहे हैं.

7.जल्द स्वदेश लौटेंगे डेनमार्क में फंसे 40 भारतीय, नौवहन महानिदेशक ने किया आश्वस्त

हजारों भारतीय नाविक, जो लॉकडाउन के कारण महीनों से विदेशी बंदरगाहों पर फंसे हुए हैं, उन्हें वापस लाया जा रहा है. वे लोग वंदे भारत मिशन के तहत पंजीकरण करवाने के बाद वापस आ सकते हैं. डेनमार्क में फंसे भारतीयों के मुद्दे पर ईटीवी भारत संवाददाता चंद्रकला चौधरी ने नौवहन महानिदेशक से खास बातचीत की.

8.उत्तराखंड : यूपी विधायक अमनमणि त्रिपाठी को नैनीताल हाई कोर्ट का नोटिस

लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के विधायक अमनमणि त्रिपाठी को बदरीनाथ तक पास जारी करने का मामला नैनीताल हाई कोर्ट तक पहुंच गया है. खंडपीठ ने विधायक अमनमणि त्रिपाठी सहित अन्य लोगों को नोटिस जारी किया है. जानें क्या है पूरा मामला...

9.जम्मू कश्मीर : 10 हजार से अधिक रिक्तियों की हुई पहचान, भरे जाएंगे सभी पद

जम्मू कश्मीर के प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने कहा है कि जम्मू कश्मीर के प्रशासनिक परिषद ने चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों को भरने का फैसला लिया है. इससे लगभग 10 हजार पदों के भरने की प्रक्रिया शुरू होगी.

10.नेपाल ने पानी की सप्लाई रोकी, बिहार सीमा पर सात गांव प्रभावित

इंडो-नेपाल भिखनाठोड़ी बॉर्डर पर नेपाल ने भारत में सप्लाई होने वाले पानी पर रोक लगा दी है. इसको लेकर बॉर्डर पर तनाव का माहौल है. वहीं, हजारों किसान बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे हैं.

Last Updated : May 29, 2020, 12:57 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details