दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top news at 10 am
top news at 10 am

By

Published : Jun 4, 2020, 10:00 AM IST

Updated : Jun 4, 2020, 11:00 AM IST

1.आर्थिक प्रभाव पर राहुल गांधी और राजीव बजाज की बातचीत, वीडियो हुआ जारी

राहुल गांधी ने कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन के आर्थिक प्रभाव को लेकर देश के नामी उद्योगपति राजीव बजाज के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद किया. आज उन्होंने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बातचीत का वीडियो जारी किया.

2. कोरोना संकट के बावजूद भारत 5 ट्रिलियन इकोनोमी के लक्ष्य को हासिल करेगा : राम माधव

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने विश्वास जताया है कि कोरोना संकट के बीच भारत 2025 तक पांच ट्रिलियन इकोनोमी बनने का लक्ष्य जरूर हासिल करेगा. सीमा पर चीन के साथ चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि चीन के नेतृत्व पर बाहरी दबाव का संकट है.

3. बाबरी प्रकरण : सीबीआई कोर्ट में आज दर्ज होंगे अभियुक्तों के बयान, लखनऊ आ सकते हैं आडवाणी समेत 32 अन्य लोग !

वयोवृद्ध भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह समेत 32 अभियुक्त आज लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश हो सकते हैं. दरअसल, अयोध्या स्थित बाबरी मस्जिद का विवादित ढांचा गिराए जाने के मामले की सुनवाई कर रही विशेष सीबीआई अदालत ने इस मामले में आज बयान दर्ज करने की तारीख तय की है.

4. ओडिशा : अम्फान से हुए नुकसान का जायजा लेगी आईएमसीटी टीम

ओडिशा में चक्रवाती तूफान अम्फान से हुए नुकसान का आकलन करने आईएमसीटी की टीम भुवनेश्वर पहुंची है. ओडिशा के 10 जिले इस तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.

5. लद्दाख में एलएसी पर घटा तनाव, दो किमी पीछे हटे चीनी सैनिक

भारत-चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जारी गतिरोध में सकारात्मक गतिविधि हुई. एलएसी पर तीन में से दो स्थानों पर भारत और चीन की सेनाएं थोड़ा पीछे हटी हैं. हालांकि, पैंगोंग लेक पर दोनों देशों की सेनाएं डटी हुई हैं.

6.स्कॉट मॉरिसन और पीएम मोदी ऑनलाइन करेंगे शिखर वार्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष स्कॉट मॉरिसन आज वर्चुअल शिखर वार्ता करेंगे. यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री मोदी किसी विदेशी नेता के साथ ऑनलाइन माध्यम से 'द्विपक्षीय' शिखर वार्ता कर रहे हैं

7. साउथ ब्लॉक में कोरोना की दस्तक, रक्षा सचिव अजय कुमार में मिले लक्षण

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण अब साउथ ब्लॉक भी पहुंच गया है. जानकारी के मुताबिक, रक्षा सचिव अजय कुमार में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखाई दिए है. सावधानी बरतने के मद्देनजर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कार्यालय नहीं आए है.

8. जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त, चार गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग जिले में बुधवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से काफी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की. विस्फोटक सामग्री से अंदाजा लगाया जा रहा है कि आतंकी कश्मीर में बड़े हमले की तैयारी में थे.

9. जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों ने किया आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने का भंडाफोड़ किया. इस छापेमारी के दौरान एक एके-56 राइफल, एक मैगजीन, 27 राउंड्स, एक अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर, नौ एमएम पिस्टल, एक पिस्टल की मैग्जीन और छह राउंड्स बरामद किए गए हैं.

10. भगोड़ा विजय माल्या आज रात कभी भी लाया जा सकता है भारत

विजय माल्या कभी भी भारत पहुंच सकता है. मुंबई में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है. इसलिए उसे मुंबई लाया जा सकता है. जांच एजेंसियों के कुछ सूत्रों ने संकेत दिए कि माल्या का विमान बुधवार रात को मुंबई हवाई अड्डे पर उतर सकता है. अगर वह रात में मुंबई पहुंचा तो उसे कुछ देर सीबीआई ऑफिस में रखा जाएगा. बाद में उसे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा.

Last Updated : Jun 4, 2020, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details