1. राहुल गांधी ने प्रवासी मजदूरों से मुलाकात का वीडियो जारी किया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुछ दिन पूर्व दिल्ली में सुखदेव विहार फ्लाईओवर के पास प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की थी. उन्होंने आज अपने यू-ट्यूब अकाउंट पर इस मुलाकात का वीडियो आज जारी किया.
2.भारत में कोरोना से 3,720 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 1.25 लाख के पार
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण 137 और लोगों की मौत हो जाने के बाद देश में इस घातक वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,720 हो गई है. वहीं संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 6,654 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1.25 लाख से अधिक हो गई है.
3. पाकिस्तान विमान हादसे में 57 की मौत, इमरान और पीएम मोदी ने जताया दुख
पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस (पीआईए) का एक विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अधिकारियों के अनुसार विमान में 98 लोग सवार थे. इस घटना में विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई है. हादसा जिन्ना हवाई अड्डे लैंडिंग के ठीक पहले हुआ. 57 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं.
4. मुस्लिम धर्मगुरुओं की अपील- घर पर ही पढ़ें ईद की नमाज
देश में कोरोना महामारी के कारण सभी धार्मिक क्रियाकलापों पर रोक लगी हुई है, जिससे ईद की नमाज जमात के साथ इस साल पढ़ पाना संभव नहीं है. ईद की नमाज के लिए कुछ देर की मोहलत देने की मांग को लेकर प्रदेश के कई उलमाओं ने आज प्रशासन के आला अधिकारियों से मुलाकात की. लेकिन प्रशासन ने लॉकडाउन के मद्देनजर किसी प्रकार की छूट देने से इनकार कर दिया. इसके बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मुस्लिम समाज से ईद की नमाज घर पर ही पढ़ने की अपील की है.
5. केंद्र की मदद से ममता नाखुश, कहा- नुकसान एक लाख करोड़ का, मिले 1000 करोड़
अम्फान से हुए नुकसान को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प. बंगाल के लिए जिस राशि की घोषणा की, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उससे संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल पीएम ने एक हजार करोड़ की तत्काल मदद देने की घोषणा तो की, लेकिन यह नहीं बताया कि यह पैकेज का हिस्सा है या अग्रिम राशि.