दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10 AM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - विमान हादसे में मौत का आंकड़ा

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top news at 10 am
10 बजे की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 23, 2020, 10:00 AM IST

1. राहुल गांधी ने प्रवासी मजदूरों से मुलाकात का वीडियो जारी किया

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुछ दिन पूर्व दिल्ली में सुखदेव विहार फ्लाईओवर के पास प्रवासी मजदूरों से मुलाकात की थी. उन्होंने आज अपने यू-ट्यूब अकाउंट पर इस मुलाकात का वीडियो आज जारी किया.

2.भारत में कोरोना से 3,720 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 1.25 लाख के पार

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण 137 और लोगों की मौत हो जाने के बाद देश में इस घातक वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,720 हो गई है. वहीं संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 6,654 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1.25 लाख से अधिक हो गई है.

3. पाकिस्तान विमान हादसे में 57 की मौत, इमरान और पीएम मोदी ने जताया दुख

पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस (पीआईए) का एक विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. अधिकारियों के अनुसार विमान में 98 लोग सवार थे. इस घटना में विमान में सवार सभी यात्रियों की मौत हो गई है. हादसा जिन्ना हवाई अड्डे लैंडिंग के ठीक पहले हुआ. 57 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं.

4. मुस्लिम धर्मगुरुओं की अपील- घर पर ही पढ़ें ईद की नमाज

देश में कोरोना महामारी के कारण सभी धार्मिक क्रियाकलापों पर रोक लगी हुई है, जिससे ईद की नमाज जमात के साथ इस साल पढ़ पाना संभव नहीं है. ईद की नमाज के लिए कुछ देर की मोहलत देने की मांग को लेकर प्रदेश के कई उलमाओं ने आज प्रशासन के आला अधिकारियों से मुलाकात की. लेकिन प्रशासन ने लॉकडाउन के मद्देनजर किसी प्रकार की छूट देने से इनकार कर दिया. इसके बाद मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मुस्लिम समाज से ईद की नमाज घर पर ही पढ़ने की अपील की है.

5. केंद्र की मदद से ममता नाखुश, कहा- नुकसान एक लाख करोड़ का, मिले 1000 करोड़

अम्फान से हुए नुकसान को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प. बंगाल के लिए जिस राशि की घोषणा की, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उससे संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल पीएम ने एक हजार करोड़ की तत्काल मदद देने की घोषणा तो की, लेकिन यह नहीं बताया कि यह पैकेज का हिस्सा है या अग्रिम राशि.

6. डॉ. हर्षवर्धन ने संभाला डब्ल्यूएचओ कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष का पदभार

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि मैं ऐसे समय में कार्यभार संभाल रहा हूं, जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी का सामना कर रही है.'

7. सोनिया की अध्यक्षता में विपक्षी दलों की बैठक, श्रमिकों के मुद्दे पर चर्चा

कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रवासी श्रमिकों की स्थिति और मौजूदा संकट पर आज विपक्ष की अहम बैठक हुई. सोनिया गांधी विपक्षी दलों के नेताओं की इस बैठक की अध्यक्षता की. सूत्रों के मुताबिक बैठक में श्रमिकों के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की गई.

8.छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व में ब्लैक पैंथर की तस्वीर हुई कैद

छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के अचानकमार टाइगर रिजर्व में ब्लैक पैंथर की तस्वीर कैद हुई है. गणना के लिए लगाए गए ट्रैप कैमरे में ब्लैक पैंथर की तस्वीर कैद हुई है.

9. कोरोना : वैज्ञानिकों की टीम एंटीबॉडी के लिए कर रही एक्स-रे का प्रयोग

वैज्ञानिकों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम कोविड-19 वायरस से बचाव के क्रम में दिन-रात एंटीबॉडी के लिए निवारक उपचार एक्स-रे की मदद से ढूंढ रही है, जो प्रतिरक्षा के लिए या पोस्ट-एक्सपोजर थेरेपी के रूप में इस्तेमाल किया जा सके. टीम डेविड कोर्टी के निरीक्षण और डेविड विसलर के नेतृत्व में काम कर रही है.

10. आत्मनिर्भर भारत स्कीम के अधीन 17 राज्यों ने खाद्यान्नों का उठाव शुरू किया है : रामविलास पासवान

केंद्रीय उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान ने आज राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के खाद्य मंत्रियों और खाद्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चार घंटे तक बैठक की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details