दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 10AM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - दुर्गापूजा का ऑनलाइन उद्घाटन

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Oct 15, 2020, 10:14 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. एलएसी गतिरोध : सरकार चीन के साथ सैन्य वार्ता की समीक्षा करेगी

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में बीते कई माह से विवाद चल रहा है. इसको सुझाने के लिए दोनों देशों के बीच कोर कमांडर स्तर की सात दौर की सैन्य वार्ता हो चुकी है. भारत और चीन के बीच सैन्य वार्ता की चीन अध्ययन समूह (सीएसजी) द्वारा व्यापक समीक्षा किए जाने की उम्मीद है.

2. अनलॉक 5 : देश के कई हिस्सों में आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल और स्कूल

केंद्र सरकार ने मानक संचालन प्रक्रिया के दिशानिर्देशों के तहत गुरुवार से मल्टीप्लेक्टस, सिनेमा हॉल और थियेटर फिर से खुलेंगे. गृह मंत्रालय ने मामले में अंतिम निर्णय राज्यों पर छोड़ दिया है.

3. महाराष्ट्र, तेलंगाना व आंध्र प्रदेश में बारिश का कहर, अब तक 31 मौतें

तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 31 लोगों की मौत हो गई, वहीं कर्नाटक में भारी बारिश हुई. पश्चिम बंगाल में बने गहरे दबाव के क्षेत्र के काकीनाडा तट से गुजरने के कारण दक्षिणी राज्यों में भारी तबाही हुई.

4.मुलायम सिंह यादव की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव, मेदांता में भर्ती

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्हें गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सपा ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है.

5. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में एनडीआरएफ हर चुनौती से लड़ने को तैयार

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में राहत और बचाव कार्यों के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की अतिरिक्त टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया है. इस प्राकृतिक आपदा में 10 से अधिक लोगों की जान चली गई है.

6. यूपी : भाजपा कार्यालय के सामने खुद को आग लगाने वाली महिला की मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में थाना हजरतगंज स्थित भाजपा कार्यालय के गेट नंबर दो के सामने महिला ने अपने ऊपर केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की थी. महिला को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था. बर्न विभाग में महिला का इलाज चल रहा था. बुधवार शाम करीब सात बजे इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.

7.मिसाइल मैन और पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती आज

15 अक्टूबर के दिन भारत में वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि इस दिन देश के पूर्व राष्ट्रपति, मिसाइलमैन के नाम से जाने जाने वाले एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म हुआ था. उन्होंने विश्व में भारत को अलग पहचान दी है. देश जिस नींव के सहारे ऊंचाई पर खड़ा है उसकी हर ईंट की जुड़ाई में कलाम की मेहनत छुपी हुई है.

8. महाराष्ट्र : 19 से पटरियों पर फिर दौड़ेगी मेट्रो, आज से खुलेंगे पुस्तकालय

महराष्ट्र में 19अक्टूबर से मेट्रो ट्रेन पटरियों पर दौड़ेंगी. इसके आलावा राज्य में आज से पुस्तकालय भी खोले जाएंगे, जिसके लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. हालांकि महाराष्ट्र सरकार ने धार्मिक स्थलों को खोलने पर कोई फैसला नहीं किया है.

9. जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख को ₹520 करोड़ के विशेष पैकेज की मंजूरी

केंद्र की मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक में जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख को ₹520 करोड़ के विशेष पैकेज की मंजूरी दी गई है. इस पैकेज के जरिए दोनों केंद्र शासित प्रदेशों का विकास किया जाएगा.

10. प.बंगाल : ममता ने किया 69 स्थानों पर दुर्गापूजा का ऑनलाइन उद्घाटन

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि संकट के समय सभी लोग मां दुर्गा से कोरोना महामारी से बचाव की प्रार्थना करें. इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा का पालन करना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details