हैदराबाद :देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. पीएम मोदी की गुजरात को सौगात, तीन परियोजनाओं का किया उद्घाटन
पीएम मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात में आज तीन प्रमुख परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया. यह तीनों परियोजनाएं किसानों, स्वास्थ्य और पर्यटन से जुड़ी हैं. गुजरात में एक बार फिर वैश्विक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री ने गिरनार में रोपवे का उद्घाटन किया.
2. आर्मी कैंटीन में विदेश से आयातित सामान की बिक्री पर लग सकती है रोक
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की कैंटीनों में अब आयात किए गए सामान की बिक्री पर रोक लग सकती है. इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस के अनुसार सीएसडी द्वारा बेची गई 5,500 वस्तुओं में से लगभग 420 आयात की जाती हैं. सूत्रों की मानें तो घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने के प्रयास के तहत देशभर के चार हजार अधिक कैंटीनों में केवल स्वदेशी उत्पादों की बिक्री ही होगी.
3. आरजेडी का घोषणा पत्र जारी, 10 लाख नौकरी-किसान कर्ज माफी का वादा
बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तेजस्वी यादव ने राष्ट्रीय जनता दल का घोषणा पत्र जारी किया.
4.मुंबई : मॉल में लगी आग बुझाने 36 घंटे से जुटे दमकलकर्मी
दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा इलाके के सिटी सेंटर मॉल में गुरुवार रात भीषण आग लग गई थी. बताया जा रहा है कि जिस समय मॉल में आग लगी, वहां करीब 500 लोग मौजूद थे. हालांकि, सभी को समय रहते निकाल लिया गया. वहीं, मॉल के पास की 55 मंजिला इमारत से करीब 3500 लोगों को बाहर निकाला गया, जबकि आग बुझाते वक्त पांच फायरमैन जख्मी हो गए.दमकल विभाग के अधिकारियों ने शनिवार सुबह बताया कि 18 दमकल इंजन और 10 बड़े टैंकर आग बुझाने के अभियान में जुटे हैं.
5. 24 घंटों में 53,370 नए मामले, 650 लोगों की मौत