हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. दो दिवसीय गुजरात दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी, जानें पूरा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंच गए हैं, जहां से वे सीधे पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई के परिवार से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. सी-प्लेन की सेवा की शुरुआत के कार्यक्रम में भी पीएम मोदी शरीक होंगे.
2. देश में अब छह लाख से कम एक्टिव केस, 24 घंटे में 48,648 नए मामले
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या80,88,851 हो गई है. देश में 5,94,386 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं73,73,375लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. बीते 24घंटे में 57,386 मरीज ठीक हुए हैं और 9,301सक्रिय मामले कम हुए हैं.
3. बिहार चुनाव : दूसरे चरण में 94 सीटों पर मतदान, जानें दिलचस्प समीकरण
बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए 71 सीटों पर मत डाले जा चुके हैं. बाकी बची 172 सीटों में से 94 सीटों पर मतदान दूसरे चरण में कराए जाने हैं. 71 सीटों पर मतदान होने के बाद अब दूसरे चरण में जातिगत और धार्मिक समीकरण सामने आ रहे हैं. राजनीतिक विशेषज्ञ डीएम दिवाकर ने कहा है कि इस बार राम मंदिर, तीन तलाक के साथ एनआरसी और सीएए जैसे मुद्दों की वजह से मुस्लिम मतदाता जेडीयू से छिटक सकते हैं.
4. 'पाकिस्तान को अब एफएटीएफ की ब्लैकलिस्ट में डाल देना चाहिए'
पाकिस्तान के मंसूबे किसी से भी छिपे नहीं हैं. अब इमरान खान के खुद के मंत्री के बयान के बाद यह बात और भी साफ हो गई है. पाक के संघीय मंत्री फवाद चौधरी के बयान के बाद भारत के लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) विनोद भाटिया ने कहा है कि पाक को एफएटीएफ की काली सूची में डाल देना चाहिए.
5. भारतीय सेना ने डेवलप किया अपना खुद का मैसेजिंग एप