उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में कृषि कानून के विरोध में धरने पर बैठे किसानों को देर रात पुलिस ने धरनास्थल से हटा दिया. प्रशासन का दावा है कि बिना किसी बल प्रयोग के पूरे काम को अंजाम दिया गया. वहीं धरने पर बैठे किसानों ने मोबाइल फोन से वीडियो शूट कर प्रशासन की कार्रवाई का वीडियो वायरल कर दिया है.
6. 'जय श्री राम' के नारे पर आज निंदा प्रस्ताव लाएंगी ममता, कांग्रेस-माकपा का समर्थन से इनकार
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में 'जय श्री राम' के नारे लगने के बाद तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने 23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में समारोह को संबोधित करने से मना कर दिया था. जिसपर कांग्रेस और माकपा ने कहा कि वे विधानसभा में लाये जाने वाले निंदा प्रस्ताव का समर्थन नहीं करेंगे.
7. ट्रैक्टर रैली हिंसा : योगेंद्र यादव, मेधा पाटकर समेत 37 किसान नेताओं पर FIR
ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद योगेंद्र यादव, सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर और भारतीय किसान यूनियन की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी सहित 37 किसान नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.
8. 24 घंटे में कोरोना के 11,666 नए मामले, 123 लोगों की मौत
देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,07,01,193 हो गए.आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,03,73,606 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.94 प्रतिशत हो गई है.
9. आतंकवाद की चुनौती पर वैश्विक सहमति बनाना प्राथमिकता : जयशंकर
इंस्टीट्यूट फॉर नेशनल सिक्योरिटी स्टडीज, इजराइल के 14वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा लंबे समय तक आतंकवाद की चुनौती को केवल सीधे तौर पर प्रभावित होने वालों की समस्या माना जाता रहा है.
10. फ्रांस से भारत पहुंचे तीन और राफेल विमान, बढ़ी वायुसेना की ताकत
फ्रांस से उड़ान भरने के बाद तीन राफेल युद्धक विमान भारत पहुंचे. इससे पहले पांच राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप 29 जुलाई, 2020 को भारत पहुंची थी. लगभग चार साल पहले भारत ने फ्रांस के साथ 59 हजार करोड़ रुपये की लागत वाले 36 विमानों को खरीदने के लिए एक अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किये थे.