दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 AM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर
देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Jan 28, 2021, 7:16 AM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1 ट्रैक्टर परेड समय से पहले शुरू हुई, भड़काऊ भाषण दिए गए : दिल्ली पुलिस

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर आयोजित ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा पर दिल्ली पुलिस के अधिकारी प्रेस वार्ता कर रहे हैं. हिंसा, अराजकता और उत्पात की घटनाओं में शामिल लोगों के संबध में अहम जानकारी दी जा रही है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने बताया कि किसान नेताओं में शामिल दर्शनपाल सिंह और राकेश टिकैत ने सहमति का उल्लंघन किया. कई बार भड़काऊ भाषण दिए गए.

2. ट्रैक्टर परेड में हिंसा : किसानों ने बजट के दिन संसद मार्च की योजना रद्द की

संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि ट्रैक्टर परेड में हिंसा पूर्व नियोजित थी. उन्होंने कहा है कि सरकार आंदोलन कमजोर करने की साजिश कर रही है. वहीं किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि कल दिल्ली में ट्रैक्टर रैली काफी सफलतापूर्वक हुई. अगर कोई घटना घटी है तो उसके लिए पुलिस प्रशासन जिम्मेदार रहा है. किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि एक फरवरी को बजट पेश किए जाने के दिन संसद मार्च की योजना रद्द कर दी गई है.

3. डाटा गोपनीयता दिवस : जानें क्यों जरूरी है आपके निजी व जरूरी डाटा की सुरक्षा

पर्सनल डाटा प्रोटेक्शन बिल 2019 जिसे आमतौर पर 'गोपनीयता विधेयक' के रूप में संदर्भित किया जाता है, जो व्यक्तिगत डाटा के संग्रह और प्रसंस्करण को विनियमित करके व्यक्तिगत अधिकारों की रक्षा करने का इरादा रखता है. यह बिल, तैयार किए गए पिछले ड्राफ्ट संस्करण से प्रेरित है, जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति बीएन श्रीकृष्ण वाली समिति द्वारा किया गया था.

4. किसान नेताओं के बीच 'दरार', आंदोलन से अलग हुए दो संगठन

गणतंत्र दिवस के दिन किसान संगठनों के ट्रैक्टर परेड में जमकर उत्पात हुआ. इसके बाद आंदोलन को बिना शर्त समर्थन दे रहे राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के नेता वीएम सिंह ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि वे अपना आंदोलन खत्म करेंगे. वीएम सिंह ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बॉर्डर पर एक प्रेस वार्ता में यह एलान किया. इसके अलावा भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने भी किसान आंदोलन से अपना नाम वापस लेने का फैसला लिया है.

5. विशाखापत्तनम : अग्नमपुदी के APIIC औद्योगिक पार्क में भीषण आग

विशाखापत्तनम अग्नमपुदी में एपीआईआईसी (APIIC) औद्योगिक पार्क में आग लगने की खबर सामने आई है. दरअसल आग ताड़ के तेल निर्माण उद्योग में लगी.

6. 28 जनवरी : देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को मिली मौत की सजा

28 जनवरी 1986 को अमेरिका का अंतरिक्ष यान चैलेंजर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था और देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को टाडा की एक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी.

7. दो महीने बाद खुला चिल्ला बॉर्डर, आवागमन शुरू

लगभग पिछले दो महीने से नोएडा से दिल्ली जाने वाले चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन (भानू) गुट का धरना चल रहा था. आज यह धरना खत्म हो गया. धरना खत्म होने के साथ ही दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस ने अपना-अपना बैरियर हटाया और मौके पर सफाई कर्मचारियों को लगाकर चिल्ला बॉर्डर को पूरी तरीके से साफ कराया गया.

8. 16 साल पुराने केस में बीजेपी सांसद कमलेश पासवान को एक साल की कैद

गोरखपुर में अपर सत्र न्यायाधीश ने भाजपा सांंसद कमलेश पासवान को एक साल कैद और 2 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है. यह मामला 16 वर्षों से न्यायालय में विचाराधीन था. एक ट्रेन को रोककर चक्का जाम किए जाने का मामला था, जिसमें सजा सुनाई गई.

9. 754 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में बसपा एमएलए विनय शंकर तिवारी के खिलाफ केस दर्ज

बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने 750 करोड़ रुपये से अधिक के धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया है. ईडी ने विनय शंकर तिवारी की पत्नी रीता के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. गौरतलब है कि इस मामले में सीबीआई भी पहले से ही जांच कर रही है.

10. क्रिकेटर शिखर धवन की बढ़ी मुश्किलें, वाराणसी कोर्ट में दायर हुआ परिवाद

क्रिकेटर शिखर धवन कुछ दिन पहले ही वाराणसी पहुंचे थे. वाराणसी में नौका विहार करते शिखर धवन ने प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाया था. इस मामले में एक अधिवक्ता ने अदालत में परिवाद दायर किया है. दरअसल बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने प्रवासी पक्षियों को दाना खिलाने पर रोक लगा दिया था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details