हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. चौरी चौरा शताब्दी : समारोह की शुरुआत में पीएम का संबोधन, पूरे साल होंगे कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल माध्यम से चौरी चौरा शताब्दी समारोह की शुरुआत की है. इस मौके पर एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया गया है. यह समारोह साल भर चलेगा. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी उपस्थित रहे. पीएम मोदी ने कहा कि अनेक वजहों से पहले जब भी चौरी-चौरा की बात हुई उसे एक मात्र मामूली आगजनी के संदर्भ में ही देखा गया, लेकिन आगजनी किन परिस्थितियों में हुई, क्या वजह थी, ये भी उतनी ही महत्वपूर्ण है.
2. बजट सत्र का पांचवां दिन, शांतिपूर्ण चर्चा के बाद राज्यसभा कल तक के लिए स्थगित
दीपिंदर हुडा ने आंदोलन के दौरान मारे गए किसान अजय गुंडू की कहानी कही. उन्होंने कहा कि वहां उसकी पत्नी एक विधवा है,तीन बच्चे हैं. विधवा इतनी पढ़ी नहीं कि कहीं नौकरी कर सके. तीन लड़कियां हैं, तीनों अभी स्कूल में हैं. कैसे उनकी शादी होगी, कैसी व्यवस्था होगी. बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार, उनकी बेटियों को अब कौन बचाएगा.
3. कृषि कानून गतिरोध : आंदोलन के 72वें दिन विपक्षी दलों के नेता गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे
गाजीपुर बॉर्डर पर मौजूद ईटीवी भारत संवाददाता ने बताया कि बुधवार को किसान आंदोलन में शामिल कुछ लोगों ने कथित तौर से पुलिस-प्रशासन द्वारा लगाई गईं कीलों को मोड़ दिया. इस कारण आज प्रशासनिक अमले को इन कीलों को हटाते देखा गया.
4. लॉकडाउन में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 63.19 लाख से ज्यादा लोग हुए लाभान्वित
राज्य सरकारों ने विशेष श्रमिक ट्रेनों को लेकर मांग की थी. सामान्य परिस्थितियों में ऐसी विशेष ट्रेन राज्य सरकार/ किसी एजेंसी द्वारा या फिर किसी व्यक्ति द्वारा दोनों जगहों का सामान्य किराया, ढुलाई आदि को ध्यान में रखकर बुक की जाती है. आइये एक नजर डालते हैं श्रमिक स्पेशल गाड़ियों के माध्यम से घर भेजे गए प्रवासी मजदूरों / यात्रियों का राज्यवार विवरण...
5. वर्ल्ड कैंसर डे : बीएचयू के डॉ तरुण बत्रा से विशेष बातचीत, जानिए बचाव के उपाय