हैदराबाद :देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. जम्मू-कश्मीर : अनंतनाग मुठभेड़ में आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के कोकरनाग बेल्ट के लारनू इलाके में आंतवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो रही है.
2. हथियारों के साथ चीनी सैनिकों की तैनाती बहुत गंभीर सुरक्षा चुनौती : जयशंकर
पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर बड़ी संख्या में हथियारों से लैस चीनी सैनिकों की मौजूदगी भारत के समक्ष बहुत गंभीर सुरक्षा चुनौती है.जयशंकर ने कहा कि भारत ने पिछले 30 साल में चीन के साथ संबंध बनाए हैं और इस रिश्ते का आधार वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अमन-चैन रहा है.जयशंकर ने कहा इस साल जो हुआ, वह वाकई बड़ा विचलन था. यह न केवल बातचीत से बहुत अलग रुख था, बल्कि 30 साल में रहे संबंधों से भी बड़ा विचलन था.
3. कम हो रहा कोरोना का कहर, 24 घंटों में 62,212 नए मामले
भारत में कोविड-19 के62,212नए मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 74लाख से अधिक हो गई. इस जानलेवा बीमारी से अब तक 65,24,596 स्वस्थ हो चुके हैं. देश में सक्रिय मामलों की संख्या 7,95,087 है.
4. आज से शुरू हुआ नवरात्र, विधि-विधान से करें पूजा
इस बार का शारदीय नवरात्र अत्यंत महत्वपूर्ण है. इस बार पूरे 58 वर्षों के बाद शनि, मकर में और गुरु, धनु राशि में रहेंगे. इससे पहले यह योग वर्ष 1962 में बना था.
5. यूपी : पीलीभीत में सड़क हादसा, नौ की मौत-40 से ज्यादा घायल