हन्नान मोल्लाह ने बिहार चुनाव को लेकर नीतीश सरकार और केंद्र पर निशाना साधा है. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार पिछले 10 वर्षों में कुछ भी उल्लेखनीय कार्य करने में विफल रही.
6. गेस्ट हाउस कांड में सपा नेताओं के खिलाफ केस वापस लेना बड़ी गलती- मायावती
2019 में साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने वाली सपा और बसपा के बीच तल्खी फिर बढ़ती जा रही है. इस बार के राज्यसभा चुनाव ने सपा और बसपा के बीच की खाई को और बड़ा कर दिया है. एक दिन पहले बसपा से बगावत कर सपा के समर्थन में आए बसपा के सात विधायकों की चाल जैसे ही फेल हुई, बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सपा को निशाने पर ले लिया.
7. अभिनंदन की रिहाई पर पाक सांसद बोले- थर-थर कांप रहे थे बाजवा, हमले का था डर
पीएमएल-एन के नेता अयाज सादिक ने अभिनंदन को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है कि भारत के हमले के डर से पाकिस्तान ने हड़बड़ी में विंग कमांडर को रिहा किया. उन्होंने यह भी कहा कि जिस बैठक में यह फैसला लिया गया, उसमें सेनाध्यक्ष बाजवा आए लेकिन उनके पैर कांप रहे थे और माथे पर पसीना था.
8. टेरर फंडिंग मामला : एनआईए ने श्रीनगर-दिल्ली में नौ जगहों पर मारे छापे
एनआईए की टीम ने कश्मीर में अलग-अलग जगहों पर एक साथ छापे मारे. इससे पहले भी एजेंसी ने अलगाववादी गतिविधियों में इस्तेमाल करने के एक मामले में कश्मीर घाटी में 10 जगहों और बेंगलुरु में एक स्थान पर छापेमारी की थी.
9. वायरल ऑडियो पर बोले दिग्विजय, भाजपा जैसा लालच प्रलोभन नहीं, हुई सामान्य बातचीत
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रोशन मिर्जा बेग के साथ बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ था. इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उनकी सिर्फ सामान्य बातचीत हुई है.
10. 24 घंटे में 49,881 नए मामले, देश में अब 6,03,687 संक्रमित
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 80लाख के पार चली गई है. देश में 6,03,687लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं73,15,989लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. बीते 24 घंटे में 56,480मरीज ठीक हुए हैं और 7,116सक्रिय मामले कम हुए हैं.