कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार सुधार आ रहा है. पिछले तीन महीनों में पहली बार संक्रमण के नए मामले सबसे कम आए हैं. इससे पहले 23 जुलाई को देश में 50 हजार से कम (45,720) नए मामले दर्ज किए गए थे. देश में 7,48,538 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 67,33,329 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या आठ लाख से नीचे हो गई है.
6. राजस्थान : भरे बाजार में महिला के अपहरण की कोशिश, देखें वीडियो
धौलपुर के बाड़ी में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था. इस दौरान कुछ बदमाश एक विवाहिता के साथ बदसलूकी करने लगे. विरोध पर उसका अपहरण कर ले जाने लगे लेकिन शोर मचाने पर लोग जुटे तो बदमाश विवाहिता को छोड़कर बोलेरो से भाग निकले.
7.बिहार के वह लॉ मेकर्स, जिनके अपराधों से भर गई एफआईआर की कॉपी
'लॉ मेकर्स', जो विधानसभा में राज्य के लिए और संसद में देश के लिए नए-नए कानून लाते हैं. लेकिन जब यही सांसद या विधायक कानून के शिंकजे में हो, तो क्या?
8.जम्मू-कश्मीर : जल्द खोला जाएगा ऐतिहासिक रघुनाथ मंदिर, मरम्मत जारी
धार्मिक विरासतें इतिहास की अहम साक्षी होती हैं. वर्तमान पीढ़ी को इनके बारे में जानने और इनका अस्तित्व बचाए रखने के लिए इनका रखरखाव बहुत जरूरी है. इसी कड़ी में सरकार स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सदियों पुराने रघुनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य कर रही है.
9. झारखंड के दागी नेता : जनप्रतिनिधियों के खिलाफ 142 आपराधिक मामले पेंडिंग
सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के लिए यह बड़ी हैरत की बात है कि जिन जनप्रतिनिधियों पर राज्य के विकास और कानून बनाने की जिम्मेदारी है, वही कानून के उल्लंघन के आरोप झेल रहे हैं. झारखंड के सांसद और विधायक भी इन आरोपों से अछूते नहीं हैं. इनमें से कुछ माननीयों पर तो हत्या और घोटाला जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हैं.
10. विधानसभा चुनाव : मतदान के पहले सीएम के गांव में नाराज हैं लोग !
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव कल्याण विगहा के लोग यहां पर हुए विकास कार्यों के बाद भी नाराज हैं. नालंदा जिले के यह गांव अन्य गांवों की तुलना में विकसित गांव के रूप में देखा जाता है. इसके बावजूद भी यहां के लोगों में रोजगार, पलायन और भ्रष्टाचार को लेकर राजग सरकार से नाराज नजर आ रहे हैं.