दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

बड़ी खबरों पर एक नजर
बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Jan 9, 2021, 1:08 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन, पीएम बोले-भारतीयों ने विश्व में सेवाभाव का परिचय दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि दो मेड इन इंडिया वैक्सीनों के साथ भारत पूरी दुनिया की मानवता की रक्षा के लिए तैयार है.

2. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती, उच्च स्तरीय समिति का गठन

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है. समिति के सदस्यों में प्रतिष्ठित नागरिक, इतिहासकार, लेखक, विशेषज्ञ, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार के सदस्य, साथ ही आजाद हिंद फौज (आईएनए) से जुड़े प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हैं.

3.अस्पताल में आग, 10 बच्चों की मौत, पीएम मोदी-राहुल ने जताया शोक

महाराष्ट्र के भंडारा में जिला अस्पताल में आग लग गई है. इस हादसे में 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है. खबर के मुताबिक, वार्ड में कुल 17 बच्चे भर्ती थे. इनमें से सात बच्चों को बचा लिया गया है. सभी बच्चे सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में भर्ती थे.

4. बंगाल में भाजपा के 'एक मुट्ठी चावल संग्रह' अभियान की शुरुआत करेंगे नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज पश्चिम बंगाल के पूर्वी बर्धमान जिले से पार्टी के 'एक मुट्ठी चावल संग्रह' अभियान की शुरुआत करेंगे और इसके बाद वह एक किसान परिवार के घर दोपहर का भोजन भी करेंगे.

5. कोविड-19 से निपटने के लिये भारत को 30 अरब जापानी येन देगी जापानी एजेंसी

जीका ने भारत के साथ 30 अरब जापानी येन की आधिकारिक विकास सहायता उपलब्ध कराने के लिये एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं. जीका इंडिया के प्रमुख प्रतिनिधि कात्सुओ मात्सुमोतो ने कहा कि इस परियोजना का मकसद सरकार को उसकी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत किये जा रहे प्रयासों में मदद करना है.

6.किसान आंदोलन 45वां दिन, बेनतीजा रही सरकार से वार्ता, 15 जनवरी को अगली बैठक

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 45 दिनों से जारी आंदोलन को समाप्त करने के लिए सरकार और किसानों के प्रतिनिधियों के बीच आठवें दौर की वार्ता शुक्रवार को हुई लेकिन नतीजा सिफर रहा. सरकार ने कानूनों को निरस्त करने की मांग खारिज कर दी तो किसानों ने कहा कि उनकी लड़ाई आखिरी सांस तक जारी रहेगी और घर वापसी तभी होगी जब इन कानूनों को वापस लिया जाएगा.

7. 24 घंटे में कोविड-19 के 18,222 नए मामले, नए स्ट्रेन से 90 संक्रमित

देश में कोविड-19 के 18,222 नए मामले सामने आने के बाद शनिवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,04,31,639 हो गई.वहीं पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 228 लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,50,798 हो गई.

8. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत 'धाकड़' की शूटिंग के लिए पहुंचीं भोपाल

बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल यानी कंगना रनौत आज शाम को भोपाल पहुंचीं. वे अपनी अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग के लिए यहां आईं हैं. राजा भोज एयरपोर्ट पर कंगना की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस की लम्बी कतार लग गई.

9. केरल : राज्यसभा सांसद जोस के मणि ने इस्तीफा दिया

केरल से राज्यसभा सांसद जोस के मणि ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. हाल ही में उन्होंने यूडीएफ से इस्तीफा दे दिया था और लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट में शामिल हो गये थे.

10. पंजाब : बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा से छह पाकिस्तानी युवकों को पकड़ा

सीमा सुरक्षा बल ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से छह पाकिस्तानी युवकों को पकड़ा. सूत्रों ने बताया कि छह युवकों से फिलहाल सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की संयुक्त टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details