सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र एसडीएमए को ऐतिहासिक नांदेड़ गुरद्वारे में दशहरा जुलूस निकालने पर फैसला लेने को कहा है. एसडीएमए को जमीनी स्थिति के आधार पर निर्णय करना होगा.
6. कम हो रहे कोरोना के नए मामले, 24 घंटें में मिले 55,722 संक्रमित
कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार सुधार आ रहा है. डेढ़ महीने में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या आठ लाख से नीचे हो गई है. देश में 7,72,055 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 10.70 प्रतिशत है. वहीं 66,63,608 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.
7. उत्तर प्रदेश : मुख्य आरोपी धीरेंद्र सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत
बलिया में बीते 15 अक्टूबर को कोटा आवंटन की लड़ाई में हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. गोली चलाने वाले मुख्य आरोपी धीरेंद्र को एसटीएफ ने रविवार को लखनऊ के जनेश्वर पार्क से गिरफ्तार किया. धीरेंद्र को बलिया लाया गया है, जहां उसे जिला अदालत में पेश किया गया. अदालत ने धीरेंद्र सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
8. महाराष्ट्र : पवार बोले- राज्य कर रहा ऐतिहासिक आर्थिक संकट का सामना
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि राज्य सरकार के पास राज्य में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए ऋण लेने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. उन्होंने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए खुद मुख्यमंत्री से मिलने का फैसला किया है.
9. बिहार में 'चिराग' से जलेगी 'लालटेन', तेजस्वी हैं तैयार !
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियों ने उल्टी गिनती शुरू कर दी है. चुनाव में अब काफी कम समय बचा है और नेताओं का चुनावी दौरा भी खूब हो रहा है. राजनीतिक बयानबाजियां भी जमकर हो रही हैं.
10. जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों पर आतंकी हमला, सीआरपीएफ जवान घायल
पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर हमला किया, हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया.