दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस के शीर्ष नेता करेंगे दिल्ली में प्रत्याशियों के लिए प्रचार - congress top leader campaigning

पार्टी प्रचार को गति देने के लिए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित सहित 40 वरिष्ठ नेताओं की एक सूची बनाई गई है जो दिल्ली में कांग्रेस प्रत्याशियों का प्रचार करेंगे. इस लिस्ट में राहुल गांधी सहित सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा सहित कई बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं.

मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और सोनिया गांधी

By

Published : Apr 30, 2019, 10:33 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और शत्रुघ्न सिन्हा दिल्ली में कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे.

पार्टी प्रचार को गति देने के लिए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित सहित 40 वरिष्ठ नेताओं की एक सूची बनाई है जो दिल्ली में कांग्रेस प्रत्याशियों का प्रचार करेंगे.

दिल्ली कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, 'हमने छह मई के पहले राहुल गांधी या प्रियंका गांधी के विशाल रोड शो के लिए आलाकमान से अनुमति मांगी है.'

पढ़ें - अदालत की अवमानना केस में राहुल गांधी ने दाखिल किया अपना जवाब

उन्होंने कहा, 'बढ़ती गर्मी के कारण हम बड़ी जनसभा आयोजित करने की जगह राहुल और प्रियंका तथा अन्य प्रमुख नेताओं का रोड शो कराने की योजना बना रहे हैं.'

प्रचार करने वालों की सूची में नवोजत सिंह सिद्धू के अलावा गुलाम नबी आजाद, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, अहमद पटेल, कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा, ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details