दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत बायोटेक के शीर्ष अधिकारियों ने उपराष्ट्रपति से की मुलाकात - नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी

भारत बायोटेक के चैयरमेन और मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. कृष्ण एल्ला और जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सुचित्रा एल्ला ने आज उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से उनके हैदराबाद निवास पर भेंट की. बैठक के दौरान 'कोवैक्सीन' के विकास पर चर्चा हुई.

top brass of bharat biotech
top brass of bharat biotech

By

Published : Dec 25, 2020, 5:25 PM IST

हैदराबाद :तेलंगाना की राजधानी स्थित दावा निर्माता कंपनी भारत बायोटेक के शीर्ष अधिकारियों ने आज उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से हैदराबाद में मुलाकात की.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि बैठक के दौरान स्वदेशी कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' की स्थिति और इसे भारत और शेष विश्व में उपलब्ध कराने की योजना पर चर्चा हुई. यह टीका भारत बायोटेक द्वारा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के सहयोग से विकसित किया गया है.

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत बायोटेक का दौरा कर 'कोवैक्सीन' के विकास स्थिति की समीक्षा की थी. इसके बाद हैदराबाद के जीनोम वैली में स्थित कंपनी के संयंत्र के दौरे पर कई राष्ट्रों के 70 राजदूत और उच्चायुक्त गए थे.

पढ़ें-जानिए भारत बायोटेक के टीका कोवैक्सिन से जुड़े तथ्य

बातचीत के दौरान, उपराष्ट्रपति ने आईसीएमआर और भारत बायोटेक के बीच सहयोग की सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details