हैदराबाद :तेलंगाना की राजधानी स्थित दावा निर्माता कंपनी भारत बायोटेक के शीर्ष अधिकारियों ने आज उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू से हैदराबाद में मुलाकात की.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि बैठक के दौरान स्वदेशी कोरोना वैक्सीन 'कोवैक्सीन' की स्थिति और इसे भारत और शेष विश्व में उपलब्ध कराने की योजना पर चर्चा हुई. यह टीका भारत बायोटेक द्वारा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के सहयोग से विकसित किया गया है.