दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर - TOP 10 @ 9 PM

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM

By

Published : Feb 8, 2021, 9:02 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. जल्द ही सफलता की उम्मीद, तपोवन सुरंग में फंसे लोगों को बचाने की कवायद जारी

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) बल ने चमोली जिले में तपोवन सुरंग के पास सुरंग के अंदर लगभग 100 मीटर की दूरी तक सफाई की है. यह एक ग्लेशियर के फटने के बाद क्षतिग्रस्त हो गई थी. आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडे ने ईटीवी भारत से कहा कि 3-4 घंटे के भीतर यह काम कर लिया जाएगा.

2. MSP था, MSP है और MSP रहेगा... खत्म कीजिए आंदोलन: PM मोदी

किसान आंदोलन पर पीएम मोदी ने कहा कि हमें समस्या या समाधान में एक रास्ता चुनना होगा. पीएम मोदी ने कहा प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद उन्होंने अपने पहले भाषण में कहा था कि सरकार गरीबों को समर्पित है. उन्होंने कहा कि हमारी दिशा बदली है, न हमने डायलूट किया है न डायवर्ट किया है.

3. कांग्रेस ने शुरू किया पांच लाख 'सोशल मीडिया वॉरियर' तैयार करने का अभियान

कांग्रेस ने देशभर में पांच लाख 'सोशल मीडिया वॉरियर' तैयार करने का अभियान शुरू किया है. इस संदर्भ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीडियो जारी कर लोगों से कांग्रेस सोशल मीडिया से जुड़ने की अपील की है.

4. राजस्थान : महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में इंडो-यूएस संयुक्त युद्भाभ्यास शुरू

भारत और अमेरिकी सेना के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास बीकानेर (राजस्थान) की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में शुरू हो गया है. 170 इन्फैंट्री ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर मुकेश भानवाला ने अमेरिकी दल का स्वागत किया. युद्धाभ्यास में भारतीय सेना के नए स्वदेशी एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर डब्ल्यूएसआई 'रुद्र', एमआई-17, चिनूक और अमेरिकी सेना के स्ट्राइकर वाहनों ने हिस्सा लिया.

5. कर्नाटक सरकार ने विजयनगर को नया जिला घोषित किया

कर्नाटक सरकार ने आधिकारिक तौर पर विजयनगर को नया जिला घोषित कर दिया है. विजयनगर राज्य का 31वां जिला होगा. बेल्लारी जिले से नया जिला बनाया गया है. सरकार के इस कदम का भाजपा नेताओं ने भी विरोध किया है.

6. पाकिस्तान के 2020 में संघर्षविराम उल्लंघनों में 46 भारतीय जवान शहीद : रक्षा मंत्री

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. 2020 में उसने 5,133 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया, जिसमें 46 भारतीय जवान शहीद हुए हैं.


7. अविवाहित बेटियों को फैमिली पेंशन देने की तैयारी में मध्य प्रदेश सरकार

मध्यप्रदेश सरकार अब 25 साल की उम्र पूरी होने के बाद भी अविवाहित बेटियों को पेंशन देने की तैयारी कर रही है. इस प्रस्ताव को वित्त विभाग की सहमति मिल गई है. अब मुख्यमंत्री सचिवालय ने इसके परीक्षण के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को प्रस्ताव भेजा है.


8. अदालत ने कंगना मामले में वकील को बीएमसी द्वारा भुगतान को लेकर दायर याचिका खारिज की

बंबई उच्च न्यायालय ने कंगना रनौत का बंगला ढहाने के मामले में बीएमसी द्वारा एक वरिष्ठ वकील को शुल्क का भुगतान किये जाने को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दी है और कहा है कि इस तरह के निर्णयों में अदालत हस्तक्षेप नहीं कर सकती.


9. 10 फरवरी को होगी केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक 10 फरवरी होगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक आयोजित की जाएगी.

10. केजरीवाल की बेटी से ओएलएक्स पर ठगी, जांच में जुटी साइबर सेल

सीएम केजरीवाल की बेटी से ओएलएक्स पर ठगी का मामला सामने आया है. ओएलएक्स पर सामान बेचने के दौरान उन्हें एक qr-code भेजा गया. जिसे स्कैन करते ही उनके बैंक खाते से रुपये कट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details