दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - बिहार विधानसभा चुनाव

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM

By

Published : Sep 25, 2020, 7:03 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. आरोप पत्र में आईएसआई व खालिस्तान समर्थकों की संलिप्तता का खुलासा

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा दिल्ली दंगा मामले में दाखिल आरोप-पत्र में एक आरोपी अतहर खान ने अपने बयान में खालिस्तान आंदोलन के तीन समर्थकों और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का नाम लिया है. इससे पहले आरोप-पत्र में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और वकील प्रशांत भूषण का नाम भी शामिल होने की सूचना आई थी.

2. 28 अक्टूबर से तीन चरणों में मतदान, 10 नवंबर को आएंगे नतीजे

चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया. निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव तीन चरणों में कराए जाएंगे. पहले चरण में 71 सीटों पर चुनाव होगा. दूसरे चरण में 94 सीटों पर, जबकि तीसरे चरण में 78 सीटों पर मतदान कराए जाएंगे. 10 नवंबर को चुनाव परिणामों का एलान किया जाएगा.

3. तीन अक्टूबर को अटल सुरंग का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

मनाली से लेह को जोड़ने वाली दुनिया की सबसे लंबी अटल सुरंग आखिरकार 10 साल में बनकर तैयार हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन अक्टूबर को स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बनाई गई इस टनल का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी ने पिछले साल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर घोषणा की थी कि हिमाचल प्रदेश में रोहतांग के पास जो टनल बनाई जा रही है, उसे अटल टनल के नाम से जाना जाएगा.

4. मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन हो गया है. उनके बेटे ने इसकी पुष्टि की है. वह कोरोना से संक्रमित थे. चेन्नई में उनका इलाज चल रहा था. उन्होंने तेलुगु, तमिल समेत हिंदी गानों में अपार लोकप्रियता पाई थी. हिंदी फिल्मों में एक समय में वह सलमान खान की आवाज माने जाते थे. 1980 की सुपरहिट फिल्म 'एक दूजे के लिए' से देश के हर प्रेमी का दिल को छू लिया था.

5. कृषि विधेयकों पर दोहरी राजनीति कर रही है कांग्रेस : केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किसानों से जुड़े विधेयकों पर कांग्रेस के लगाए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है और कांग्रेस पर दोहरी राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सहित विपक्ष का झूठ धीरे-धीरे सामने आ रहा है. जब बाजार शुरू होने पर खरीद होगी, तो कुछ दिनों में यह नाटक खत्म हो जाएगा.

6. कोलकाता : पुस्तक प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, बनाई गई ट्राम लाइब्रेरी

कोलकाता में रहने वाले पुस्तक प्रेमियों के साथ-साथ हेरिटेज प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है. जी हां! कोलकाता के कुछ हिस्सों में हेरिटेज ट्रांसपोर्ट ट्राम सरपट दौड़ेगी. ब्रिटिश काल की प्रसिद्ध ट्राम आपको अब श्यामबाजार से लेकर मध्य कोलकाता के एस्पलेनैड तक देखने को मिलेगी.

7. एलएसी पर भारत ने बदली रणनीति, दबाव में आया चीन

चीनी सेना पहले दक्षिणी किनारे पर स्थिति को हल करने के पक्ष में है, जहां भारतीय सेना ने सामरिक रूप से अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. जबकि भारत चाहता है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर पूर्वी लद्दाख में सभी जगह से सैनिकों को हटाने का रोडमैप तैयार किया जाए.

8. पीएम मोदी ने जापानी समकक्ष सुगा को दी बधाई, भारत आने का दिया आमंत्रण

जापान के नए प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर बधाई दी. इसके साथ ही दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने भारत-जापान की प्रगति को और मजबूत करने का इरादा जताया.

9. बिहार चुनाव : ऑनलाइन नामांकन, एक बूथ पर एक हजार वोटर करेंगे मतदान

निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान किया. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि चुनाव तीन चरणों में कराए जाएंगे. मतदान के लिए एक घंटे का समय बढ़ाया गया है. इस बार प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन दाखिल कर सकेंगे. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

10. कृषि विधेयकों के विरोध में देशभर के किसान, पुख्ता सुरक्षा इंतजाम

संसद से पारित हुए कृषि विधेयकों के खिलाफ किसानों में आक्रोश है. पंजाब और हरियाणा के अलावा देशभर के किसान इन विधेयकों के विरोध में सड़क पर उतरेंगे. विधेयकों के प्रावधानों के खिलाफ किसान सरकार से इस बिल को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. कई किसान संगठनों का कहना है कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को किसानों का कानूनी अधिकार घोषित करे. इसके अलावा भी कई प्रावधानों को लेकर किसानों में असंतोष है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details