हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. म्यांमार में तख्तापलट से भारत को करना पड़ सकता है चुनौतियों का सामना
म्यांमार में राजनीतिक संकट जारी है, म्यांमार में नवंबर में चुनाव हुए थे. म्यांमार की सत्तारूढ़ नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी (एनएलडी) का नेतृत्व करने वाली आंग सान सू की चुनाव में जीत हासिल हुई थी. हालांकि, सेना ने इसे फर्जी बताया था, जिसके बाद से म्यांमार में सैनिक विद्रोह की आशंकाएं बढ़ गई थी.
2. लोकतंत्र सूचकांक में फिसला भारत, पहुंचा 53वें स्थान पर
ईआईयू ने कहा कि मौजूदा शासन में 'लोकतांत्रिक मूल्यों से पीछे हटने के परिणामस्वरूप, भारत को 6.61 अंक मिले और उसकी वैश्विक रैंकिंग (2014 में) 27वें से गिरकर 53वीं हो गई है. भारत को 2014 में 7.92 अंक मिले थे, जो उसे अभी तक मिले सर्वाधिक अंक हैं.'
3. नड्डा ने एलडीएफ- यूडीएफ को 'एक ही सिक्के के दो पहलू' बताया
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को सत्तारूढ़ माकपा नीत एलडीएफ सरकार और राज्य में कांग्रेस नीत विपक्षी गठबंधन यूडीएफ पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.
4. राकेश टिकैत बोले, किसानों पर लाठीचार्ज निंदनीय
उत्तर प्रदेश के बागपतजिले में बुधवार को पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों पर लाठी चार्ज की निंदा की है. उन्होंने कहा कि बड़ौत में किसानों पर लाठीचार्ज किया गया है. सरकार व प्रशासन को ऐसा नहीं करना चाहिए था.
राहुल गांधी बोले- किसानों को दबाना, धमकाना व मारना सरकार का काम नहीं
किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि किसान देश की शक्ति है. उसे दबाना, धमकाना, मारना सरकार का काम नहीं है.
5. महिला एमएलए के साथ छेड़छाड़, नाराज विधायक ने सरेआम युवक को जड़ा थप्पड़