केंद्र सरकार ने अनलॉक-5 के तहत अब सिनेमा हॉल खोलने की अनुमती प्रदान कर रही है. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मंगलवार को मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है, जिसमें सिनेमा हॉल और सिनेमाघर 15 अक्टूबर से फिर से खोले जाएंगे. एसओपी के अनुसार हॉल में केवल 50 प्रतिशत सीटें मिलेंगी बाकी सोशल डिस्टेंस के लिए खाली रहेंगी. इसके अलावा सिनेमा हॉल के अंदर फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
6. जम्मू कश्मीर : कुपवाड़ा में जल्द बनेगा बायोटेक्नोलॉजी पार्क
इनोवेशन और ज्ञान आधारित जैव-व्यवसाय का निर्माण करने के लिए जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा को जल्द ही बायोटेक्नोलॉजी पार्क की सौगात मिलने जा रही है. परियोजना के साइट इंजीनियर समेत कुछ स्थानीय निवासियों ने भी इस कार्य के लिए प्रशासन की सराहना की है.
7. देशभर में 66 लाख से ज्यादा कोरोना केस, जानें राज्यवार आंकडे़
देशभर में 9,19,023 कोरोना केस एक्टिव हैं, जबकि देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 66,85,083 के पार पहुंच गई है. जबकि 56,62,491 लोग अब तक इस महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं
8. विशेषज्ञ समिति ने नेपाल सरकार को सौंपी रिपोर्ट, भारत से चर्चा को तैयार
नेपाल द्वारा विवादित नक्शा पेश किए जाने के बाद से ही दोनों देशों के बीच सीमा मुद्दा बना हुआ है. नेपाल ने उत्तराखंड के तीन क्षेत्रों पर अपना दावा किया था. इस मुद्दे को लेकर ही नेपाल ने एक विशेषज्ञ समिति भी गठित की. अब इस समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंपी है.
9. रूसी कोविड-19 वैक्सीन : डॉ रेड्डीज को फिर करना होगा आवेदन
हैदराबाद स्थित फार्मास्युटिकल कंपनी ने ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) को पिछले सप्ताह के अंत में रूसी टीके के चरण- तीन मानव नैदानिक परीक्षणों के संचालन की अनुमति देने के लिए आवेदन किया था.
10. तेलंगाना : हैदराबाद में दुष्कर्म का विरोध करने पर नाबालिग को जलाया
दुष्कर्म के प्रयास का विरोध करने पर आरोपी ने लड़की पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. पुलिस ने 26 वर्षीय आरोपी को हिरासत में ले लिया है.