दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - कोरोना राहत पैकेज

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 4 pm
शाम चार बजे तक की बड़ी खबरें

By

Published : May 16, 2020, 4:01 PM IST

Updated : May 16, 2020, 4:41 PM IST

1. कोविड-19 राहत पैकेज : वित्त मंत्री ने कोयला क्षेत्र के लिए 50 हजार करोड़ रुपये का एलान किया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ रुपये के कोविड 19 राहत पैकेज को लेकर हुई एक प्रेस वार्ता में कहा कि सरकार कोयला क्षेत्र के लिए 50 हजार करोड़ रुपये आवंटित करेगी.

2. पीएम मोदी ने वेंटिलेटर सप्लाई के लिए ट्रंप का शुक्रिया अदा किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेंटिलेटर सप्लाई के लिए ट्रंप का शुक्रिया अदा किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि इस महामारी से सामूहिक रूप से हम सभी द्वारा लड़ा जा रहा है. ऐसे समय में, राष्ट्रों को एक साथ काम करने और दुनिया को स्वस्थ बनाने के साथ साथ कोविड-19 से मुक्त करने के लिए हमेशा संभव काम करना होगा.

3. आज शाम पांच बजे परीक्षा की तारीखों का एलान करेगा सीबीएसई

एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि आज शाम पांच बजे केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं व 12वीें कक्षाओं की परीक्षा की तारीखों का एलान किया जाएगा.

4. प्रवासी श्रमिकों के परिवहन का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि अन्य राज्यों से लौट रहे प्रवासी श्रमिकों का पूरा खर्च ममता सरकार वहन करेगी.

5. झारखंड : सोन नदी में नहाने गए सात युवक डूबे, छह शव बरामद

झारखंड के गढ़वा जिले में शनिवार को पूर्वाह्व दर्दनाक घटना हुई, जब सात युवक सोन नदी में डूब गए. इनमें छह युवकों के शव निकाल लिए गए हैं.

6. भारत में कोरोना से 2700 से अधिक की मौत, संक्रमितों की संख्या चीन से अधिक हुई

कोरोना वायरस संक्रमण से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,752 तक पहुंच गई है. वहीं संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85 हजार 940 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 53,035 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि अब तक 30,153 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है.

7. उत्तर प्रदेश के औरैया में भीषण सड़क हादसा, दो अधिकारी सस्पेंड, मुआवजे का एलान

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गई है. यह हादसा राज्य के औरैया जिले में हुआ है. गंभीर रूप से घायल 15 लोगों को सैफई रेफर किया गया है. दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. सरकार ने इस मामले में मुआवजे का एलान भी कर दिया है.

8. कोरोनाराहत पैकेज की दोबारा समीक्षा करें पीएम मोदी : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि देश के किसान और मजदूर कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण हताशा से घिरे हुए हैं. उन्होंने पीएम मोदी से राहत पैकेज की दोबारा समीक्षा करने की अपील की है.

9. भारत को ढेरों वेंटिलेटर सप्लाई कर रहा है अमेरिका : ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका भारत में बहुत सारे वेंटिलेटर भेज रहा है. उन्होंने कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री मोदी से बात की. हम भारत में कुछ वेंटिलेटर भेज रहे हैं. हमारे पास वेंटिलेटर की जबरदस्त आपूर्ति है.'

10. यूपी के प्रयागराज में सीआरपीएफ जवान ने पत्नी, बेटी और बेटे को गोली मारकर आत्महत्या की

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में सीआरपीएफ जवान ने पत्नी, बेटी और बेटे को गोली मारने के बाद खुद को गोली मार ली. चारों की मौके पर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मौके पर फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है.

Last Updated : May 16, 2020, 4:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details