दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 1 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at one pm
एक बजे की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 21, 2020, 1:01 PM IST

Updated : May 21, 2020, 5:27 PM IST

1. भारत में कोरोना : लगातार दूसरे दिन 5,500 से ज्यादा संक्रमित, कुल एक्टिव केस 63,624

भारत में कोरोना वायरस का फैलाव जारी है और लगातार दूसरे दिन 5,500 से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आए. 24 घंटे पहले जहां 5,611 नए केस मिले थे वहीं गुरुवार को पूर्वाह्न आठ बजे तक और 5,609 मरीज पॉजिटिव पाए गए. इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,12,359 तक जा पहुंचे हैं.

2. चक्रवात अम्फान से बंगाल-ओडिशा-बांग्लादेश में 20 की मौत, राहत कार्य जारी

चक्रवात अम्फान की चपेट में आने के कारण पश्चिम बंगाल में 12, ओडिशा में एक और बांग्लादेश में सात समेत कुल 20 लोगों की मौत हो गई है. कोलकाता में ज्यादा प्रभाव देखा जा रहा है. एयरपोर्ट का हिस्सा जलमग्न होने की तस्वीरें सामने आई हैं. एनडीआरएफ कर्मी हालात को सामान्य बनाने में जुटे हुए हैं.

3. जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में तीन आतंकी गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारी तादाद में हथियार बरामद हुए हैं. फिलहाल आगे की जांच जारी है.

4. एएआई ने घरेलू हवाई यात्रा के लिए दिशा निर्देश जारी किए, आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने घरेलू हवाई यात्रा के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं. निर्देशानुसार यात्रियों को फ्लाइट से दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा. यात्रियों की स्क्रीनिंग के बाद ही एयरपोर्ट में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.

5. पुण्यतिथि : देश को प्रगति के पथ पर ले जाने वाले 'युवा' प्रधानमंत्री थे राजीव गांधी

21 मई, 1991 का दिन भारतीय इतिहास की सबसे दर्दनाक घटना के लिए याद किया जाता है. आज ही के दिन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की लिट्टे उग्रवादियों ने जान ले ली थी. इस घटना से पूरी दुनिया स्तब्ध थी. श्रीलंका में शांति सेना भेजने से नाराज तमिल विद्रोहियों ने तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में राजीव पर आत्मघाती हमला किया था.

6. राम मंदिर के लिए जमीन का समतलीकरण तेज, जेसीबी से खुदाई में निकल रहीं खंडित मूर्तियां

अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में भूमि का समतीकरण कार्य चल रहा है. जेसीबी से जमीन की खुदाई और समलतीकरण के दौरान देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां और तमाम पुरावशेष मिल रहे हैं. राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा है कि बीते 10 दिनों से राम जन्मभूमि पर मलबा हटाया जा रहा है. जहां बलुआ पत्थर पर संरचना और नक्काशी के मलबे में खंभे की खोज की गई है. वहां एक शिवलिंग और कुबेर टीला मिला है.

7. आंध्र प्रदेश : मास्क मांगना एक डॉक्टर को पड़ा महंगा, गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने मांगा जवाब

आंध्र प्रदेश सरकार ने एन-95 मास्क मांगने पर एक सरकारी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया. उन्हें निलंबित कर दिया गया है. अभी मानसिक स्वास्थ्य अस्पताल में भर्ती हैं. इस बीच एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें एक पुलिसकर्मी डॉक्टर के साथ कथित तौर पर मारपीट करते हुए दिख रहा है.

8. रेलवे ने एक जून से चलने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी की, आज से बुकिंग शुरू

भारतीय रेलवे ने एक जून से चलने वाली 200 ट्रेनों की लिस्ट जारी की है. टिकट की बुकिंग 21 मई यानी आज से शुरू होगी. रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को एलान किया था कि रेलवे विभाग एक जून से 200 गैर वातानुकूलित विशेष रेलगाड़ियों का संचालन शुरू करने जा रहा है.

9. दुनिया में कोरोना से 50.90 लाख लोग संक्रमित, अन्य मरीजों का चल रहा इलाज

दुनिया में कोरोना वायरस ने कहर मचा रखा है. अब तक कोरोना से 50 लाख 90 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ वैज्ञानिक इस महमारी से बचने के लिए वैक्सीन की खोज में जुटे हुए हैं.

10. कोरोना वायरस लाखों अफ्रीकियों को गरीबी की ओर धकेल स्कता है : यूएन प्रमुख

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी अफ्रीका के विकास के लिए खतरा है और यह लाखों लोगों को अत्यधिक गरीबी में धकेल सकती है. 'अफ्रीका में कोविड-19 के प्रभाव' पर एक नीति रिपोर्ट जारी करते हुए एक वीडियो संदेश में कहा कि अफ्रीकी देशों ने इस संकट पर तेजी से कदम उठाए हैं.

Last Updated : May 21, 2020, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details