1. भारत में कोरोना : लगातार दूसरे दिन 5,500 से ज्यादा संक्रमित, कुल एक्टिव केस 63,624
भारत में कोरोना वायरस का फैलाव जारी है और लगातार दूसरे दिन 5,500 से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आए. 24 घंटे पहले जहां 5,611 नए केस मिले थे वहीं गुरुवार को पूर्वाह्न आठ बजे तक और 5,609 मरीज पॉजिटिव पाए गए. इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,12,359 तक जा पहुंचे हैं.
2. चक्रवात अम्फान से बंगाल-ओडिशा-बांग्लादेश में 20 की मौत, राहत कार्य जारी
चक्रवात अम्फान की चपेट में आने के कारण पश्चिम बंगाल में 12, ओडिशा में एक और बांग्लादेश में सात समेत कुल 20 लोगों की मौत हो गई है. कोलकाता में ज्यादा प्रभाव देखा जा रहा है. एयरपोर्ट का हिस्सा जलमग्न होने की तस्वीरें सामने आई हैं. एनडीआरएफ कर्मी हालात को सामान्य बनाने में जुटे हुए हैं.
3. जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में तीन आतंकी गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से भारी तादाद में हथियार बरामद हुए हैं. फिलहाल आगे की जांच जारी है.
4. एएआई ने घरेलू हवाई यात्रा के लिए दिशा निर्देश जारी किए, आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने घरेलू हवाई यात्रा के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं. निर्देशानुसार यात्रियों को फ्लाइट से दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा. यात्रियों की स्क्रीनिंग के बाद ही एयरपोर्ट में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.
5. पुण्यतिथि : देश को प्रगति के पथ पर ले जाने वाले 'युवा' प्रधानमंत्री थे राजीव गांधी
21 मई, 1991 का दिन भारतीय इतिहास की सबसे दर्दनाक घटना के लिए याद किया जाता है. आज ही के दिन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की लिट्टे उग्रवादियों ने जान ले ली थी. इस घटना से पूरी दुनिया स्तब्ध थी. श्रीलंका में शांति सेना भेजने से नाराज तमिल विद्रोहियों ने तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में राजीव पर आत्मघाती हमला किया था.