दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरें

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 7 PM
TOP 10 @ 7 PM

By

Published : Jul 17, 2020, 6:59 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 7:34 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. पायलट गुट को हाईकोर्ट से राहत, स्पीकर को मंगलवार तक कार्रवाई से रोका

सचिन पायलट की संशोधित याचिका पर हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई. पायलट की तरफ से हरीश साल्वे और कांग्रेस की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी ने पक्ष रखा. दोनों पक्ष की दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट में सोमवार 20 जुलाई सुबह 10 बजे सुनवाई होगी.

2. राजस्थान संकट : मानेसर के होटल पहुंची एसओजी टीम, यही हैं पायलट गुट के विधायक

राजस्थान में चल रही सियासी उठा-पटक के बीच ऑडियो टेप वायरल होने पर कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं एसओजी की टीम गुरुग्राम के आईटीसी ग्रैंड होटल पहुंची चुकी है. वहीं मौके पर बड़ी संख्या में हरियाणा पुलिस के जवान भी तैनात हैं जिन्होंने एसओजी को होटल के अंदर जाने से रोक दिया है.

3. महामारी की चपेट में कई दिग्गज, नेता-अभिनेता व खिलाड़ी भी संक्रमित

कोरोना वायरस की तुलना तक्षक से की जा सकती है, जिसके दंश से राजा परीक्षित को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, फर्क इतना है कि कोरोना से ठीक होकर लोग खुशी-खुशी घर भी लौट रहे हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की बात करें, तो दिन-प्रतिदिन इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है.

4. राजनाथ का सख्त संदेश, दुनिया की कोई ताकत नहीं छीन सकती एक भी इंच जमीन

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे. उन्होंने अग्रिम मोर्चे पर तैनात जवानों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि देश का स्वाभिमान हमारी पूंजी है. कोई ताकत हमसे एक इंच जमीन भी नहीं छीन सकती है.

5. पायलट की वापसी के दरवाजे खुले, कांग्रेस नेताओं को टिप्पणी से बचने का निर्देश

राजस्थान में चल रहे सियासी संघर्ष के बीच कांग्रेस बैकफुट पर दिख रही है. हालांकि, युवा कांग्रेस नेता सचिन पायलट को डिप्टी सीएम के पद से हटाने के बाद भी कांग्रेस पार्टी ने पायलट की वापसी की उम्मीदें नहीं छोड़ी नहीं हैं. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी पायलट की वापसी के लिए प्रयास कर रही है.
6. जम्मू-कश्मीर : लद्दाख के बाद श्रीनगर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. लद्दाख में जवानों से बात करेने के बाद अब वे श्रीनगर पहुंच गए हैं.

7. राहुल गांधी ने वीडियो जारी कर कहा- मोदी सरकार की आर्थिक और विदेश नीति नाकाम

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक वीडियो को साझा कर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए सरकार की आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय नीति पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पड़ोसी देशों से संबंध स्थापित करने में पूरी तरह से विफल हुई है.

8. कानपुर मुठभेड़ से जुड़े अपराधियों का एक और वीडियो वायरल

गैंगस्टर विकास दुबे के करीबी अमर दुबे की शादी का एक और वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में अमर की पत्नी खुशी के साथ विकास दुबे का शूटर प्रभात मिश्रा भी डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है.
9. तेलंगाना सचिवालय भवन गिराने से जुड़ी याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

तेलंगाना सचिवालय भवन को लेकर दायर की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. शीर्ष अदालत ने कहा कि वह संविधान के अनुच्छेद 136 के तहत इस मामले पर विचार नहीं कर सकती है.

10.24 घंटे में लगभग 35 हजार नए केस, 25 हजार से ज्यादा मृत

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. इससे संक्रमित लोगों की संख्या 10,03,832 तक पहुंच चुकी है. इस महामारी से देश में अब तक 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक 34,956 नए मामले आए और 687 लोगों की मौत हुई है.

Last Updated : Jul 17, 2020, 7:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details