दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 7 PM : देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - जेपी नड्डा की सुरक्षा

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर
देश-दुनिया की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

By

Published : Dec 10, 2020, 7:00 PM IST

हैदराबाद :देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कृषि मंत्री बोले- एमएसपी पर देंगे लिखित भरोसा, किसानों ने कहा- देशभर में जाम करेंगे रेल पटरी

कृषि मंत्री की प्रेस वार्ता के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के नेता ने कहा है कि किसानों ने पीएम मोदी और सरकार को 10 दिसंबर तक का अल्टीमेटम दिया था. उन्होंने कहा कि अब कानून रद्द न होने की स्थिति में देशभर में रेल पटरी ब्लॉक किए जाएंगे.

2. वार्ता की तारीख तय करें किसान, एमएसपी पर लिखित आश्वासन देने को तैयार : कृषि मंत्री

कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले 14 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. गतिरोध गहराने की आशंका के बीच आज किसान आंदोलन के 15वें दिन कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बिंदुवार स्पष्टीकरण दिया. उन्होंने किसानों को वार्ता के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के मुद्दे पर लिखित आश्वासन देने के लिए तैयार है.

3. सैमसंग का 110 इंच माइक्रो एलईडी टीवी लॅान्च, जानिए फीचर्स

सैमसंग कंपनी के 110 इंच माइक्रो एलईडी टीवी में कई ऐसे खास फीचर्स हैं, जो आपको मनोरंजन के साथ-साथ बेहतर रिजॉल्यूशन और हायर क्लियरिटी भी देगा. जैसे, माइक्रो एआई प्रोसेसर, 4के रिजॉल्यूशन, आदि. फिलहाल यह टीवी कोरिया मे लॅान्च हुआ है. सैमसंग का यह कहना है कि बाद मे यह टीवी विश्व के दूसरे देशों में भी उपल्बध होगा. भविष्य में 70 इंच से लेकर 100 इंच तक के स्क्रीन साइज वाले माइक्रो एलईडी टीवी, सैमसंग लेकर आएगा.

4. पीएम मोदी ने किया नए संसद भवन का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन के निर्माण के लिए आधारशिला रखी. संसद भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर शुरू हुआ और एक बजे आधारशिला रखी गई.

5. बंगाल में हुए हमले पर बोले नड्डा- बुलेट प्रूफ गाड़ी की वजह से हूं सुरक्षित

पश्चिम बंगाल में 2021 में विधान सभा चुनाव के मद्देनजर तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच राजनीतिक लड़ाई तेज हो गई है. भाजपा राज्य में लगातार रैलियां कर रही है. दो दिन के बंगाल दौरे पर गए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर दक्षिण 24-परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस के कथित समर्थकों ने हमला कर दिया. वह डायमंड हारबर के रेडियो स्टेशन ग्राउंड में रैली को संबोधित करने जा रहे थे तभी शिराकोल इलाके के पास यह घटना हुई. इसके बाद राज्य में सियासी पारा गरमा गया है.

6. जेपी नड्डा की सुरक्षा में चूक पर बोले शाह, बंगाल में अंधकार और अराजकता का युग

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कस चुकी हैं. वहीं, बुधवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के बंगाल दौरे पर सुरक्षा व्यवस्था में भारी चूक देखने को मिली. पश्चिम बंगाल भाजपा ने इसकी शिकायत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से की है. शाह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल अंधकार और अराजकता के युग में जा चुका है.

7. दिल्ली : अवैध विवाह रोकने गई महिला आयोग की टीम पर हमला

दिल्ली के पश्चिम विहार में महिला आयोग की टीम पर हमला हुआ है. बताया गया कि अवैध विवाह मामले में दिल्ली पुलिस के साथ महिला आयोग की टीम मौके पर पहुचीं थी.

8. कोविड वैक्सीन के बाद दो महीने तक शराब से करें परहेज : विशेषज्ञ

रूसी वैक्सीन स्पुतनिक-5 की खुराक को लेकर नई जानकारी सामने आई है. वैज्ञानिकों द्वारा टीकाकरण के बाद दो महीने तक शराब के सेवन पर प्रतिबंध लगाया गया है. अब देखना होगा कि इस निवारक उपाय पर लोग कितना खरा उतर पायेंगे.

9. जानिए, पिछले 10 सालों में कब-कब किसानों ने बड़े आंदोलन किए

यह कोई पहली बार नहीं है कि किसानों का आंदोलन चर्चा में आया है. पिछले 10 सालों में देश के अलग-अलग हिस्सों में किसानों ने कई आंदोलन किए हैं, जिसकी गूंज दिल्ली तक सुनाई दी. उनके विरोध की वजह से सरकार को बैकफुट पर भी आना पड़ा. किसानों के आंदोलन की वजह से भूमि अधिग्रहण बिल पर सरकार आगे नहीं बढ़ सकी. आइए एक नजर डालते हैं इन विरोध आंदोलनों पर.

10. विश्व में मौत के प्रमुख कारणों में ह्रदय रोग पहले स्थान पर : डब्ल्यूएचओ

डब्ल्यूएचओ ने विश्व में 2000-2019 के बीच होने वाली मृत्यु और विकलांगता के प्रमुख कारणों का खुलासा किया है. इसमेंदिल की बीमारी एक नंबर पर है तो वहीं मधुमेह और डिमेंशिया ने शीर्ष 10 बीमारियों की सूची में प्रवेश कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details