दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर डालें एक नजर

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 9 pm
top 10 news at 9 pm

By

Published : Dec 23, 2020, 9:01 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.फरार खालिस्तानी आतंकवादी गुरजीत सिंह निज्जर दिल्ली में गिरफ्तार : एनआईए

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने फरार खालिस्तानी आतंकवादी गुरजीत सिंह निज्जर को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है.

2.दिल्ली: अस्पताल पहुंचा न्यू कोविड स्ट्रेन का संदिग्ध, सुनिए क्या कहते हैं एमडी

दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में न्यू कोविड स्ट्रेन का पहला संदिग्ध भर्ती हुआ है. यह मरीज इंग्लैंड से दिल्ली आया था. सुनिए इसे लेकर लोकनायक अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर क्या कहते हैं.

3.पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव साथ लड़ें वाम दल, कांग्रेस और तृणमूल : तेजस्वी यादव

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अभी पत्ता नहीं खोल रहे हैं. तेजस्वी ने वाम दलों, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस को एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने की सलाह दी है.

4.नेपाल में सियासी संकट, भारत के लिए क्या हैं इसके मायने

नेपाल फिर से राजनीतिक अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है. सत्ताधारी वाम दल दो धड़ों में बंट चुका है. नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति ने माधव कुमार को अपना अध्यक्ष चुना है. विशेषज्ञ का मानना है कि यदि माधव के नेतृत्व में नेपाल में सरकार बनती है तो भारत और नेपाल के बीच के संबंधों में सुधार हो सकता है.

5.किसानों के समर्थन में अन्ना, रामलीला मैदान में करेंगे आंदोलन

किसान आंदोलन पिछले 28 दिनों से जारी है. केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच गतिरोध को लेकर अन्ना हजारे ने कहा है कि वे किसानों का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा कि वे किसानों के समर्थन में रामलीला मैदान में आंदोलन करेंगे. अन्ना ने कहा कि वे पिछले 4 वर्षों से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री, कृषि मंत्री और सरकार अपने वादों का पालन नहीं कर रही है, इसलिए उन्होंने फिर से आंदोलन करने का फैसला लिया है.

6.बंगाल : दिलीप घोष बोले- कोविड-19 से भी खतरनाक वायरस है टीएमसी

पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. इस बार मुख्य रूप से भाजपा और टीएमसी आमने-सामने हैं. भाजपा सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर लगातार हमलावर है. बंगाल के भाजपा प्रमुख दिलीप घोष ने टीएमसी को खतरनाक वायरस बताया है.

7.डीडीसी चुनाव परिणाम : शाह ने की तारीफ, महबूबा ने कसा तंज

जम्मू-कश्मीर के इतिहास में पहली बार हुए जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनावी परिणाम आने के बाद भाजपा और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की बयानबाजी शुरू हो गई है.

8.किसानों की धमकी-आंदोलन को हलके में न ले सरकार

केंद्र के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच किसानों के संयुक्त संगठन ने सिंघु सीमा पर प्रेस से बातचीत की. इस दौरान कई किसान नेता मौजूद थे. वार्ता की शुरुआत में योगेंद्र यादव ने किसानों द्वारा केंद्र को भेजे गए जवाब को पढ़कर सुनाया.

9.जम्मू-कश्मीर : गांदरबल में आतंकी हमला, तीन सीआरपीएफ जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों के ग्रेनेड हमले में तीन सीआरपीएफ जवान घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

10.25 दिसंबर को किसानों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, मिलेगा ₹ 18 हजार करोड़ का वित्तीय लाभ

पीएम मोदी 25 दिसंबर को किसानों से संवाद करेंगे. इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान पीएम 6 राज्यों के लोगों के साथ संवाद करेंगे. इसी दिन किसानों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये हस्तांतरित करने की भी योजना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details