दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - सुशांत मामला

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM

By

Published : Aug 3, 2020, 9:01 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. सीरम इंस्टीट्यूट के टीके को दूसरे व तीसरे चरण के मानव परीक्षण को मंजूरी

भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विकसित कोविड-19 के टीके के दूसरे व तीसरे चरण के मानव परीक्षण के लिए मंजूरी दे दी है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को यह मंजूरी दी गई है.

2. मूल डिजाइन की तुलना में और भव्य होगा राम मंदिर, जानें पूरा विवरण

अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर अपने मूल डिजाइन से तकरीबन दोगुने आकार में होगा. मंदिर को नागर शैली में बनाया जाएगा. इसमें पांच शिखर होंगे. पहले के डिजाइन में दो शिखर की परिकल्पना की गई थी. अगले साढ़े तीन सालों में परियोजना के पूरा होने की संभावना है.

3. अयोध्या में बाल तो यहां पाहुन के रूप में पूजे जाते हैं भगवान राम, जानिए दक्षिण में क्या है नाम

भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है. इस देश में भगवान राम के भक्त उनके अलग-अलग स्वरूपों की आराधना करते हैं. कहीं भगवान राम के बाल स्वरूप की पूजा होती है तो कहीं उन्हें पाहुन (दूल्हा) के रूप में पूजा जाता है.

4. गलवान झड़प : हताहत चीनी सैनिकों के सवाल पर चीनी दूत की आनाकानी

15 जून को गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए थे. वहीं इस दौरान चीन के सैनिक भी हताहत हुए थे. इस संबंध में भारत में चीनी राजदूत सुन वेइडोंग से सवाल करने पर वह बचते नजर आए. उन्होंने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हुई हिंसा के लिए एक बार फिर से भारतीय सैनिकों को ही दोषी ठहराया है.

5. चीन की तेजी से बढ़ रही विस्तारवादी नीति को कुंद करना चाहता है भारत

काफी तनाव और खूनी संघर्ष के बाद भारत और चीन आपसी तनाव को कम करना चाहते हैं. दोनों देशों के बीच 45 वर्ष में पहली बार इस तरह का खूनी संघर्ष हुआ. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत ने चीन को करारा जवाब दिया है. इतना ही नहीं भारत अब चीन की विस्तारवादी नीतियों को कुंद करने की योजना बना रहा है.

6. मध्यप्रदेश के देवास में बड़ा हादसा, नदी में बही कार, तीन लापता

बागली स्थित डहेरिया नदी के पुल से एक मारुति वैन तेज बहाव के साथ नदी में बह गई. कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से एक ने कूदकर अपनी जान बचाई, जबकि तीन लोग वैन के साथ बह गए. उनकी तलाश जारी है.

7. अवमानना मामले में प्रशांत भूषण की दलील, कहा- अदालत नहीं हैं मुख्य न्यायाधीश

देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के खिलाफ टिप्पणी मामले में दाखिल किए गए अपने हलफनामा में वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने कहा है कि नागरिक को जनहित में किसी भी संस्था पर प्रमाणिक राय व्यक्त करने या बनाने से रोकने के लिए प्रतिबंध उचित नहीं है. यह उन बुनियादी सिद्धांतों का उल्लंघन करता है, जिन पर हमारा लोकतंत्र स्थापित है.

8. देश के लिए 'गेमचेंजर' साबित हो सकती है नई शिक्षा नीति

एनईपी को अपनाए जाने के साथ ही स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय के स्तर पर कई आवश्यक बदलाव होने जा रहे हैं. सरकार स्कूल के स्तर पर जो एक सबसे महत्वपूर्ण काम कर रही है, वह है कम से कम पांचवीं कक्षा तक मातृ भाषा के माध्यम से स्कूलों में पढ़ाई. इसके अलावा जहां तक संभव हो इसी माध्यम को ऊंची कक्षाओं तक जारी रखने का प्रयास किया जाए.

9. सुशांत केस में बिहार के अधिकार क्षेत्र से बाहर है मुंबई : पुलिस कमिश्नर

सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच करने अब बिहार पुलिस मुंबई पहुंच गई है. ऐसे में मुंबई और बिहार पुलिस के बीच की तकरार साफ नजर आ रही है. मामले में बिहार पुलिस के हस्तक्षेप को लेकर अब मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का बयान सामने आया है.

10 सुशांत मामला : आईपीएस के क्वारंटाइन पर सीएम नीतीश ने कहा- 'जो हुआ ठीक नहीं हुआ'

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में बिहार से जांच करने गए आईपीएस अधिकारी को मुंबई पुलिस ने जबरदस्ती क्वारंटाइन कर दिया है. इसकी जानकारी खुद डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने ट्वीट कर दी. मुंबई पुलिस की इस हरकत से लगता है कि वो कुछ छुपाना चाहती है. दूसरी ओर पूरे मामले पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी अहम टिप्पणी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details