6. भारत आए पांच राफेल, पीएम मोदी ने कहा- राष्ट्र रक्षा जैसा कोई व्रत नहीं
गृहमंत्री अमित शाह ने भी राफेल विमानों का स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि मुझे भरोसा है कि वर्ल्ड क्लास फाइटर जेट गेम चेंजर साबित होगा. पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वायुसेना और पूरे देश को बधाई.
7. आंध्र प्रदेश में दिनभर में 10 हजार से ज्यादा नए केस, तमिलनाडु में 82 मौतें
आंध्र प्रदेश में 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण के 10,093 नए केस दर्ज किए गए. इसके साथ ही राज्य में अब तक कुल 1,20,930 केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं. सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार कुल संक्रमितों में 63,771 एक्टिव केस हैं जबकि अब तक 1,213 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक 18,20,009 लोगों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है.
8. नई शिक्षा नीति को केंद्र की मंजूरी, जानें क्या अहम बदलाव हुए
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक प्रधानमंत्री के आवास पर आयोजित गई. इसमें नई शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी गई. एचआरडी मंत्रालय को अब शिक्षा मंत्रालय के रूप में जाना जाएगा. कैबिनेट में हुए अहम फैसलों के बारे में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और रमेश पोखरियाल निशंक ने विस्तृत जानकारी दी.
8. सुशांत मामला : रिया चक्रवर्ती पहुंचीं सुप्रीम कोर्ट, केस स्थानांतरित करने की मांग
सुशांत आत्महत्या मामले में रिया चक्रवर्ती सुप्रीम कोर्ट पहुंची हैं. उन्होंने अपनी याचिका में मामले को बिहार से मुबंई स्थानांतरित करने की बात कही है. बता दें, सुशांत के पिता ने मंगलवार को बिहार में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी.
9. जम्मू-कश्मीर : अनुच्छेद 370 में बदलाव के बाद पथराव में आई भारी कमी
पिछले वर्ष 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के संदर्भ में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों में बदलाव किए गए. अधिकारियों के मुताबिक व्यवस्था में हुए बदलाव के बाद पथराव की घटनाओं में भारी कमी आई है. 2018 में पथराव की 944 घटनाएं सामने आई थीं जिनकी संख्या इस साल घटकर 211 रह गईं हैं.
10. राजस्थान : राज्यपाल से मुलाकात कर लौटे सीएम गहलोत
सीएम गहलोत और गोविंद डोटासरा पीसीसी मुख्यालय पहुंचे हैं. इस दौरान प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी मौजूद रहे. उनके अलावा सभी विधायक भी बसों के जरिए मुख्यालय पहुंचे.