दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM

By

Published : Jul 5, 2020, 9:05 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. गाजियाबाद : मोमबत्ती कारखाने में विस्फोट, सात की मौत, चार घायल

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रविवार को मोमबत्ती बनाने वाली एक फैक्ट्री में विस्फोट से सात लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए हैं.

2. पीएम केयर्स फंड में मिली दान राशि पर राहुल गांधी ने सवाल खड़े किए

पीएम केयर्स फंड में मिली दान राशि पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने ट्वीट कर फंड की पारदर्शिता पर टिप्पणी की है. राहुल ने लिखा '#PMCares की पारदर्शिता, भारत के लोगों की जान दांव पर लगाना, जनता के पैसे से कम गुणवत्ता वाले सामान खरीदना है.'

3. खालिस्तान मुद्दा : भारत ने रूस के पोर्टल 'रेफरेंडम 2020' को ब्लॉक किया

भारत ने खालिस्तान समर्थक समूह सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) द्वारा प्रयोग किए जा रहे रूसी पोर्टल को ब्लॉक कर दिया है. इस पर खालिस्तान की मांग करने के लिए 'रेफरेंडम 2020' के लिए ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण की पहल करने का आरोप है.

4. भारत-चीन सीमा विवाद : प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद से की भेंट

भारत-चीन के बीच बढ़ते तनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भेंट की.

5. मिजोरम में लगे भूकंप के झटके, 4.6 मापी गई तीव्रता

मिजोरम के चम्फाई में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 थी.

6. कतर में फंसे 300 से अधिक भारतीय स्वदेश लौटे

दोहा में प्रवासी भारतीयों के शीर्ष निकाय 'इंडियन कल्चरल सेंटर' तथा कतर में सामुदायिक संगठन 'महाराष्ट्र मंडल' के प्रतिनिधियों ने कतर में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी का इंतजाम किया. इसके तहत 300 से भी अधिक भारतीय दो चार्टर्ड उड़ानों से नागपुर और मुंबई लौटे.

7. टीएमसी नेता ने निर्मला सीतारमण पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

तृणमूल कांग्रेस के नेता कल्याण बनर्जी ने कहा कि जिस तरह से 'का** ना***' के काटने से लोग मरते हैं, उसी तरह निर्मला सीतारमण के कारण लोग मर रहे हैं.

8. दिल्ली में शुरू हुआ भारत का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर

दिल्ली में 10 हजार बेड का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार हो गया है. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल आज इसका उद्घाटन किया. राजधानी में करीब एक लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. संक्रमण के कारण तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

9.'खालिस्तान समर्थित ट्वीट' पर बॉम्बे हाईकोर्ट में ट्विटर के खिलाफ पीआईएल

बॉम्बे हाईकोर्ट में ट्विटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई है. याचिकाकर्ता के अनुसार, ट्विटर खालिस्तान के समर्थन में ट्वीट को प्रमोट करने के लिए गलत पैसे ले रहा है.

10. बेलगाम का मॉडल परिवार : देश सेवा के लिए समर्पित किए 16 जांबाज सैनिक

भारत माता की सेवा के लिए वैसे तो हर भारतीय तत्पर रहता है. लेकिन कर्नाटक के बेलगाम जिले में एक ऐसा परिवार है, जो देश सेवा के लिए एक मॉडल पेश कर रहा है. देश सेवा को लेकर इस परिवार की प्रतिबद्धता एक मिसाल बन गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details