दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - pm modi addresses the nation

देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10 news at 9 pm
top 10 news at 9 pm

By

Published : Jun 30, 2020, 9:00 PM IST

हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1.मोदी ने किया प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का नवंबर तक विस्तार

देश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है. गृह मंत्रालय ने अनलॉक-2 को लेकर दिशानिर्देश भी जारी कर दिए हैं. वहीं दूसरी तरफ चीन और भारत के बीच तनाव जारी है. इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित किया.

2.नेपाल : पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' ने प्रधानमंत्री ओली से मांगा इस्तीफा

कम्युनिस्ट पार्टी के प्रमुख पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' सहित वरिष्ठ नेताओं ने ओली से इस्तीफा मांग लिया है. भ्रष्टाचार और अब कोविड-19 को लेकर नाकाम हो रही ओली सरकार से इस्तीफा मांगा गया है.

3.देवघर: बाबा धाम की युगों पुरानी परंपरा, इस साल नहीं लगेगा सावन मेला

देवघर के बाबा धाम में इस साल सावन मेला नहीं लगेगा. भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में एक मनोकामना ज्योतिर्लिंग देवघर में है. यह एक मात्र ऐसा तीर्थ हैं जहां ज्योर्तिलिंग और शक्तिपीठ एक ही जगह है. यह पहला मौका होगा जब सावन में यहां मेला नहीं लगेगा.

4.उत्तर प्रदेश के कई नेता खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट के निशाने पर

हाल ही में दिल्ली पुलिस ने खालिस्तान के समर्थकों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ में पता चला है कि उत्तर प्रदेश के कई नेता उनके निशाने पर थे. यही नहीं, उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रशिक्षण शिविर भी स्थापित किया था. अधिकारियों के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई प्रायोजित खालिस्तानी आतंकवादियों के निर्देश पर वह हत्याओं को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे.

5.मुंबई में ताज होटल को उड़ाने की धमकी, पाक से आए फोन कॉल के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई

पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज में हुए आतंकी हमलों के बाद अब भारत को दहलाने की साजिशें रचे जाने की खबरें सामने आई है. मुंबई पुलिस ने कहा है कि पाक के कराची से एक फोन आया था. इस फोन में ताज होटल को उड़ाने की धमकी दी गई है.

6.भारत बायोटेक ने बनाई कोरोना वैक्सीन, जुलाई से होगा ह्यूमन ट्रायल

भारत बायोटेक ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद व नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV) के सहयोग से कोरोना के लिए भारत की पहली COVAXIN ™ वैक्सीन को सफलतापूर्वक विकसित किया है.

7.सरकार ने टिक-टॉक, यूसी ब्राउजर समेत 59 चीनी ऐप पर लगाया प्रतिबंध

सरकार ने अलग अलग तरीके के 59 मोबाइल ऐप को देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए पूर्वाग्रह रखने वाला बताते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें चीन के ऐप टिकटॉक, शेयरइट और वीचैट जैसे ऐप भी शामिल हैं.

8.ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस पार्टी ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी के मद्देनजर सोमवार को पार्टी नेहैशटैगस्पीकअपअगेनस्टफ्यूलहाइक अभियान की शुरुआत की थी.

9.कोरोना मरीजों की सामूहिक कब्र में दफना दी गईं कई लाशें, वीडियो वायरल

भारत में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. वहीं कर्नाटक के बेल्लारी में इस महामारी से मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कुछ स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस के मृतकों को सामूहिक रूप से दफना रहे हैं. इस मामले में बेल्लारी के कलेक्टर एसएस नकुल का कहना है कि यह वीडियो कहां का है, यह अभी तक पता नहीं चल सका है. लेकिन मामले की जांच जारी है.

10.हांगकांग पर आधिपत्य जमाने का हथियार है चीन का राष्ट्रीय सुरक्षा कानून

हांगकांग में चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का पुरजोर विरोध किया जा रहा है. राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को हांगकांगवासी अपनी स्वतंत्र और स्वायत्त शासन प्रणाली को मुख्य चीन द्वारा उसके अधीन करने के प्रयासों के तौर पर देख रहे हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि शी जिनपिंग की कम्युनिस्ट पार्टी यह कानून लाकर हांगकांग की न्यायिक स्वतंत्रता को कमजोर कर देगी और बीजिंग की नीतियों की आलोचना करने वालों के लिए खतरा पैदा कर देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details