दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - top 10 news of the day

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top news at 9
9 बजे की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 25, 2020, 9:02 PM IST

Updated : May 25, 2020, 9:55 PM IST

1. बेंगलुरु एयरपोर्ट पर अकेले पहुंचा पांच वर्षीय मासूम, हैरान रह गए लोग

विभिन्न राज्यों में घरेलू विमानों की यात्रा फिर से शुरू कर दी गई है. इस दौरान एक पांच वर्षीय लड़का नई दिल्ली से बेंगलुरु अकेले पहुंच गया. एयरपोर्ट के अन्य यात्री इस मासूम को अकेले देखने कर हैरान थे.

2. जानिए, किन कारणों से भारत और चीन के संबंध हो रहे हैं प्रभावित

भारत और चीनी सेना के बीच आए दिन होने वाले टकराव से निपटने के लिए दिल्ली और बीजिंग के साथ अनसुलझे सीमा क्षेत्रों में सड़कों और अन्य बुनियादी ढांचे को विकसित करने की आवश्यकता है.

3. 28 मई के बाद ही लू से मिल सकती है राहत, 29-30 मई को आंधी-बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को कहा कि उत्तर भारत के अनेक हिस्सों में 29-30 मई को धूल भरी आंधी चलने और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है, जिससे लू के प्रकोप से राहत मिल सकती है.

4. भारत में कोरोना : 3,060 श्रमिक ट्रेनों से पहुंचाए गए 40 लाख से ज्यादा यात्री

कोरोना लॉकडाउन के बीच 3,060 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अब तक 40 लाख से ज्यादा यात्रियों को देशभर में उनके गंतव्यों तक पहुंचाया गया. भारत सरकार की ओर से सोमवार की शाम यह जानकारी दी गई. कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में सोमवार को 2,436 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए और इस दौरान कुल 60 लोगों की मौत हुई. महाराष्ट्र राज्य स्वास्थ्य विभाग की शाम को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब कुल पुष्ट मामलों की संख्या 52,667 हो गई है

5. महाराष्ट्र : कैबिनेट मंत्री अशोक चह्वाण कोरोना पॉजिटिव, मुंबई में होगा इलाज

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व मौजूदा कैबिनेट मंत्री अशोक चह्वाण कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. उन्हें नांदेड़ से मुंबई लाकर एक अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. चह्वाण के नजदीकी सहयोगी ने यह जानकारी दी. राज्य के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके चह्वाण उच्च रक्तचाप व डायबिटीज से भी पीड़ित हैं. मुंबई लाए जाने से पूर्व नांदेड़ के एक अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था.

6. ब्रिटेन में अज्ञात हमलावर ने किया गुरु अर्जन देव गुरुद्वारे पर हमला

यूनाइटेड किंगडम के डर्बी में श्री गुरु अर्जन देव गुरुद्वारे पर सोमवार सुबह एक अज्ञात हमलावर ने हमला कर दिया. यूके में लॉकडाउन के कारण इस गुरूद्वारे में प्रतिदिन 500 लोगों को भोजन परोसा जा रहा था.

7. 'कोरोना ने पूरे देश की आर्थिक स्थिति को बिगाड़ा, राज्यों की भी बढ़ गई है जवाबदेही'

झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य में कोविड 19 के खिलाफ सरकार की असमर्थता से थोड़ा भय पैदा हुआ है लेकिन संकट की इस घड़ी में भाजपा के कार्यकर्ता भी साथ खड़े हैं. गरीबों को राशन पहुंचाने से लेकर क्वारंटाइन सेंटर तक राहत देने का काम कर रहे हैं.

9. क्राइम ब्रांच ने जब्त किए मौलाना साद के पांच करीबियों के पासपोर्ट

निजामुद्दीन मरकज मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद के पांच करीबियों के पासपोर्ट जब्त कर लिए हैं. इसके साथ ही कुछ अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी इनके पास से जब्त किए गए हैं. क्राइम ब्रांच का कहना है कि पासपोर्ट जब्त होने के बाद अब ये पांचों विदेश नहीं जा सकते. इनसे मौलाना साद के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

9. नारायण राणे की राज्यपाल से मांग- महाराष्ट्र में लागू करें राष्ट्रपति शासन

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्मंयत्री नारायण राणे ने सोमवार को अपराह्न राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और राज्य में कोरोना की स्थिति पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की.

10. झांसी प्रशासन का दावा- एक दिन में 40 लाख से अधिक टिड्डियों को मार गिराया

यूपी के झांसी जिले में पाकिस्तान से राजस्थान और मध्य प्रदेश होते हुए टिड्डियों का दल पहुंचा था. जिला प्रशासन ने कृषि विभाग के साथ बैठक कर टिड्डियों पर नियंत्रण की योजना बनाई थी. इसी योजना के तहत जिला प्रशासन दावा कर रहा है कि उसने 40 लाख से अधिक टिड्डियों पर दवा का छिड़काव कर उन्हें मारने का काम किया है.

Last Updated : May 25, 2020, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details