दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की हर छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top news at 9 pm
नौ बजे की 10 बड़ी खबरें

By

Published : May 24, 2020, 9:01 PM IST

1. महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार, घरेलू यात्राओं के लिए परामर्श जारी

कोरोना संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर 3,041 नए केस सामने आए और इस दौरान 58 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही राज्य में पुष्ट मामलों की कुल संख्या 50 हजार के पार 50,231 तक जा पहुंची है.

2. उड़ान योजना : पूर्वोत्तर को प्राथमिकता, महाराष्ट्र में हवाई सेवा कल से

केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में दी जा रही ढील के मद्देनजर कई उड़ानें शुरू करने का फैसला लिया है. ताजा घटनाक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने UDAN योजना के तहत विमान सेवाओं को लेकर अहम घोषणा की है. महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य में रविवार से (25 मई) 25 घरेलू उड़ानों को मंजूरी दी है.

3. कांग्रेस का गुजरात सरकार पर हमला, कहा- कोरोना से निबटने में सरकार नाकाम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस वार्ता के दौरान गुजरात सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आज गुजरात में कोई स्वास्थ्य प्रणाली मौजूद नहीं है. हमारा तंत्र बीमार हो चुका है. कोरोना वायरस में राज्य सरकार पूरी तरह नाकाम हुई है.

4. साधु की हत्या पर बोली विहिप- शिवसेना को सोनिया सेना न बनाएं ठाकरे

विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) ने महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार को स्पष्ट नसीहत दी है कि वह राज्य में साधुओं की हत्या की घटनाओं को गंभीरता से ले. गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं की हत्या का विवाद 38 दिनों बाद भी नहीं थमा था कि नांदेड़ में बदमाशों ने शनिवार मध्यरात्रि बाद बाल योगी शिवाचार्य और उनके एक सेवक की आश्रम के अंदर घुसकर हत्या कर दी.

5. तेलंगाना : टिक-टॉक के जरिए परिवार से मिला दो साल पहले गायब हुआ शख्स

तेलंगाना के भद्राद्रि कोठागुडेम जिले में लगभग दो साल पहले घर छोड़ने के बाद एक व्यक्ति गायब हो गया था. उसे गांव के ही एक लड़के ने टिक-टॉक पर भीख मांगते हुए देखा. लड़ने ने उस व्यक्ति के परिवार वालों को इसके सूचना थी, जिसके बाद उसे घर लाया गया.

6. महाराष्ट्र : नांदेड़ में साधु समेत दो की हत्या, तेलंगाना में गिरफ्तार हुआ आरोपी

महाराष्ट्र में नांदेड़ के एक आश्रम में एक साधु की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. नांदेड़ पुलिस अधीक्षक, विजयकुमार मागर ने कहा है कि मृतक साधु और हत्या के आरोपी दोनों एक ही समुदाय के हैं. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

7. प्रसाद की रिजिजू से अपील- बिहार की बहादुर बेटी ज्योति की मदद करें

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने खेल मंत्री किरन रिजिजू से कहा है कि पिता को 1200 किलोमीटर साइकिल पर बैठाकर घर ले जाने वाली बिहार की बहादुर बेटी ज्योति की वह मदद करें.

8. उत्तर कोरिया : किम जोंग की सेना के साथ बैठक, परमाणु शक्ति बढ़ाने पर चर्चा

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने देश के परमाणु शस्त्रागार को और मजबूत करने तथा सामरिक सशस्त्र बलों को सतर्क करने के लिए केंद्रीय सैन्य आयोग की एक बैठक आहूत की. इस बैठक में देश की परमाणु युद्ध अवरोधक क्षमता और बढ़ाए जाने की नीतियों तथा सामरिक सशस्त्र बलों को हाई अलर्ट पर रखने को लेकर चर्चा की गई.

9. दूसरों को धमकाएंगे नहीं, लेकिन तथ्यहीन आरोपों के खिलाफ संघर्ष करेंगे : चीनी विदेश मंत्री

चीनी स्टेट काउंसिलर और विदेश मंत्री वांग यी ने रविवार को कहा कि चीन कभी भी दूसरों को धमकाने की पहल नहीं करेगा, लेकिन जानबूझकर अपमान करने और तथ्यहीन आरोप लगाए जाने के खिलाफ चीन निश्चित रूप से संघर्ष करेगा. वांग की टिप्पणी अमेरिका-चीन तनाव के मद्देनजर अहम मानी जा रही है.

10. सभी श्रमिकों के घर पहुंचने तक ट्रेनें चलाती रहेगी रेलवे : रेलवे बोर्ड चेयरमैन

रेलवे के आधिकारिक आंकडों में यह जानकारी दी गई कि विगत एक मई से अब तक 2,570 श्रमिक विशेष ट्रेनों से 32 लाख प्रवासी कामगारों को उनके घरों तक पहुंचाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details