दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर डालें एक नजर - असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई का निधन

देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM

By

Published : Nov 23, 2020, 9:00 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई का निधन

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई का निधन हो गया है. वह 86 वर्ष के थे.

2. चक्रवात निवार : तमिलनाडु के तटीय जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, ट्रेन सेवा रद्द

तमिलनाडु पर निवार नामक चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है. महाबलीपुरम और कराईकल के बीच 25 नवंबर को भूस्खलन होने की आशंका है. एनडीआरएफ की छह टीमों को कुड्डालोर जिले में भेजा गया है.

3. जानिए तरूण गोगोई के जीवन से जुड़ी कुछ बातें और उनका राजनीतिक सफर

असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई का निधन हो गया है. वह 86 वर्ष के थे. उनका राजनीतिक सफर शानदार रहा. वह तीन बार असम के मुख्यमंत्री रहे. वह असम के सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहे. 1968 में गोगोई जोरहाट के नगर परिषद के लिए भी चुने गए. इसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आगे बढ़ते चले गए. गोगोई छह बार सांसद भी निर्वाचित हुए. जानें कैसा रहा उनका जीवन और राजनीतिक करियर...

4. उत्तर पूर्वी राज्यों और भूटान को बांग्लादेश के रास्ते मिलेगी इंटरनेट कनेक्टिविटी

भूटान का बहुप्रतीक्षित तीसरा अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट गेटवे विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. इससे उत्तर पूर्वी राज्यों और भूटान को बंग्लादेश के रास्ते मजबूत इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी.

5. नगरोटा में पाक के आतंकी कृत्यों पर भारत ने दी अन्य देशों को जानकारी

भारत के विदेश सचिव ने जम्मू-कश्मीर के नगरोटा जिले में हुए नियोजित आतंकवादी हमले के संबंध में एक चुनिंदा समूह को जानकारी दी है. समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सुरक्षाबलों ने 19 नवंबर को आतंकी हमला नाकाम कर दिया था.

6. लॉकडाउन के कारण पाकिस्तान में फंसे 221 भारतीय वतन लौटे

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण पिछले आठ महीने से पाकिस्तान में फंसे 221 भारतीय सोमवार को स्वदेश लौटे. अमृतसर-वाघा सीमा के रास्ते भारत आए भारतीयों ने कहा कि वह आज अपने परिवार के साथ वापस आकर बहुत खुश हैं.

7. जम्मू-कश्मीर में किसी प्रत्याशी को प्रचार से नहीं रोका गया : राज्य चुनाव आयुक्त

जम्मू-कश्मीर के राज्य चुनाव आयुक्त के के शर्मा ने मीडिया को बताया कि डीडीसी चुनावों के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रशासन को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया है.

8. तरूण गोगोई के निधन पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया शोक, देखें प्रतिक्रियाएं

असम के पूर्व सीएम तरूण गोगोई का निधन हो गया. वह कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे. गोगोई के निधन के बाद असम सरकार में मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर शोक जताया.

9.अमित शाह ने आदिवासी परिवार का बनाया खाना नहीं खाया : ममता

पश्चिम बंगाल में राजनीति चरम पर है. भाजपा और तृणमूल कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर सियासी हमला बोला है.

10. सेना और राॅ प्रमुख के बाद अब 26 नवंबर को विदेश सचिव जाएंगे नेपाल

नेपाल और भारत के बीच संबंध फिर से अच्छे होते दिख रहे हैं. सेना और राॅ प्रमुख के बाद अब 26 नवंबर को विदेश सचिव नेपाल जाएंगे. पढ़ें क्या है विदेश सचिव के दौरे का मकसद.

ABOUT THE AUTHOR

...view details