दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10 @ 9 PM
TOP 10 @ 9 PM

By

Published : Aug 24, 2020, 9:00 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. कांग्रेस पार्टी प्रमुख बनी रहेंगी सोनिया गांधी : सुरजेवाला

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने कहा है कि सोनिया गांधी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी. सूत्रों ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सर्वसम्मति से सोनिया के नाम पर सहमति बनने की बात भी कही है. कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पार्टी की बैठक में हुई चर्चा की जानकारी दे रहे हैं. पार्टी प्रमुख के नाम का औपचारिक एलान किया जा सकता है.

2. महाराष्ट्र के रायगड में गिरी बहुमंजिली इमारत, 47 परिवार फंसे

महाराष्ट्र के रायगड में एक पांच मंजिला इमारत गिरने की खबर है. महाड तहसील की इस घटना में 47 परिवारों के फंसे होने की आशंका है. इमारत का नाम तारिक गार्डन है. राहत और बचाव कार्य के लिए फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच चुकी है.

3. भारत-चीन गतिरोध के बीच पाकिस्तान की भूमिका

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के ड्रिम प्रोजेक्ट बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) में भारत ने शामिल होने से इनकार कर दिया था, इस वजह से चीन भारत से नाखुश है. चीन एक विस्तारवादी देश होने के नाते बीआरआई के माध्यम से अपने प्रभाव को कई गुना बढ़ा लिया है और अपनी ताकत दिखा रहा है. इसी का फायदा उठाते हुए भारत से गहरी दुश्मनी रखने वाले पाकिस्तान ने भी भारत से लगी सीमा पर तनाव पैदा कर दिया है.

4. कांग्रेस में नेतृत्व संकट : एक नजर पार्टी के अध्यक्षों के इतिहास पर

आज कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व को लेकर वर्चुअल बैठक बुलाई गई, जिसमें पार्टी के अध्यक्ष को लेकर चर्चा चल रही है. बता दें कि कांग्रेस पार्टी में नेतृत्व हमेशा से संकट रहा है. यह कोई नई बात नहीं है. कांग्रेस पिछले सात साल से सत्ता से बाहर है, दूसरी सबसे लंबी अवधि के लिए कांग्रेस पार्टी सत्ता से बाहर हो गई है. सबसे लंबे समय तक यह सत्ता से बाहर 1996 से 2004 तक रही है.

5. LIVE : हरियाणा के सीएम कोरोना संक्रमित, दिल्ली में मेट्रो सेवा शुरू होने के संकेत

हरियाणा के सीएम आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उन्होंने ट्वटी कर जानकारी दी कि 'आज मेरा कोविड-19 के लिए परीक्षण किया गया जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.'

6. स्वामी का दावा, हत्या के दिन सुशांत से मिला था ड्रग डीलर

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर सुशांत सिंह मौत मामले में दुबई के दादाओं के शामिल होने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि सुशांत की मौत के दिन दुबई के एक ड्रग डीलर ने अभिनेता से मुलाकात की थी.

7. नरम पड़े सिब्बल, आजाद बोले- राहुल ने 'भाजपा वाली' बात नहीं कही

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में नेताओं के बीच के आपसी मतभेद उभर कर सामने आ रहे हैं. इसी बीच बैठक में राहुल गांधी के चिट्ठी को लेकर किए गए सवाल पर कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद ने नाराजगी जताई है. हालांकि, सिब्बल ने सुरजेवाला के जवाब के बाद अपना ट्वीट वापस ले लिया है.कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में नेताओं के बीच के आपसी मतभेद उभर कर सामने आ रहे हैं. इसी बीच बैठक में राहुल गांधी के चिट्ठी को लेकर किए गए सवाल पर कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद ने नाराजगी जताई है.

8. वाराणसी : अस्पताल की बिल्डिंग से मरीज ने की कूदने की कोशिश

उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कोविड-19 के लेवल-3 अस्पताल की चौथी मंजिल से कोरोना मरीज कूदने का प्रयास कर रहा है. इस तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन में खलबली मच गई.

9. भारत में हमले के लिए पाकिस्तान ले रहा स्थानीय अपराधियों का सहारा

देश की खुफिया एजेंसियों के समक्ष अपराध की नई प्रवृत्ति सामने आ रही है. हाल के दिनों में भारतीय सेना और खुफिया एजेंसियों ने अपनी सतर्कता के चलते पाकिस्तान की आईएसआई और उसके आंतकी संगठन देश में किसी भी हमले को अंजाम देने में नाकामयाब साबित हुए हैं.

10. लद्दाख में चीन के साथ वार्ता विफल होने पर सैन्य विकल्प मौजूद : जनरल रावत

पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी सीमा गतिरोध को लेकर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एलएसी पर चीनी अतिक्रमण से निपटने के लिए सैन्य विकल्पों पर भी विचार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details