हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. 'तीर' ने घोषणा पत्र से राजद और लोजपा के मुद्दों को किया कुंद
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. सात निश्चय-1 की पिछली सभी योजनाएं जारी रहेंगी. इसके साथ ही सात निश्चय-2 के जरिए जनता से नए वादे किए गए हैं.
2. फारुक अब्दुल्ला का 'चीन की मदद' वाला बयान देशद्रोही : भाजपा
भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला का बयान देशद्रोह की तरह है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि फारुक ने पहली बार ऐसा बयान नहीं दिया है. वह पहले भी इस तरह के बयान देते रहे हैं. अब्दुल्ला ने कहा था कि चीन की मदद से अनुच्छेद 370 को वापस लाया जा सकता है.
3.शक्तिशाली 'फाइव आइज' में पहुंचा भारत, टेक कंपनियों पर नकेल की तैयारी
वैश्विक साइबर सुरक्षा सहयोग और व्यक्तिगत गोपनीयता पर गहरे प्रभाव डालने वाली 'फाइव आइज' की एक महत्वपूर्ण बैठक में भारत और जापान ने हिस्सा लिया. इस बैठक में टेक कंपनियों वाट्सएप, गुगल, सिग्नल, टेलीग्राम, फेसबुक मैसेंजर आदि सहित एन्क्रिप्टेड संचारों को लेकर हुई. 1941 में स्थापित फाइव आइज ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका की जासूसी नेटवर्क का एक विशिष्ट क्लब है. राजनयिक, सुरक्षा, सैन्य और आर्थिक मसलों पर अन्य देशों के भीतर की सूचना को फाइव आइज आपस में साझा करते हैं.
4. कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर केंद्र को नोटिस
सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई की. अदालत ने केंद्र को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने इन याचिकाओं पर जवाब देने के लिए केंद्र को चार सप्ताह का समय दिया है.
5. शोपियां : तीन शिक्षकों पर पीएसए, आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए छात्र