दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 9 PM : देश की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

TOP 10
TOP 10

By

Published : Oct 12, 2020, 8:58 PM IST

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. 'तीर' ने घोषणा पत्र से राजद और लोजपा के मुद्दों को किया कुंद

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. सात निश्चय-1 की पिछली सभी योजनाएं जारी रहेंगी. इसके साथ ही सात निश्चय-2 के जरिए जनता से नए वादे किए गए हैं.

2. फारुक अब्दुल्ला का 'चीन की मदद' वाला बयान देशद्रोही : भाजपा

भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला का बयान देशद्रोह की तरह है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि फारुक ने पहली बार ऐसा बयान नहीं दिया है. वह पहले भी इस तरह के बयान देते रहे हैं. अब्दुल्ला ने कहा था कि चीन की मदद से अनुच्छेद 370 को वापस लाया जा सकता है.

3.शक्तिशाली 'फाइव आइज' में पहुंचा भारत, टेक कंपनियों पर नकेल की तैयारी

वैश्विक साइबर सुरक्षा सहयोग और व्यक्तिगत गोपनीयता पर गहरे प्रभाव डालने वाली 'फाइव आइज' की एक महत्वपूर्ण बैठक में भारत और जापान ने हिस्सा लिया. इस बैठक में टेक कंपनियों वाट्सएप, गुगल, सिग्नल, टेलीग्राम, फेसबुक मैसेंजर आदि सहित एन्क्रिप्टेड संचारों को लेकर हुई. 1941 में स्थापित फाइव आइज ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका की जासूसी नेटवर्क का एक विशिष्ट क्लब है. राजनयिक, सुरक्षा, सैन्य और आर्थिक मसलों पर अन्य देशों के भीतर की सूचना को फाइव आइज आपस में साझा करते हैं.

4. कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर केंद्र को नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने कृषि कानूनों की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई की. अदालत ने केंद्र को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने इन याचिकाओं पर जवाब देने के लिए केंद्र को चार सप्ताह का समय दिया है.

5. शोपियां : तीन शिक्षकों पर पीएसए, आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए छात्र

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शोपियां जिले के एक मदरसे के तीन शिक्षकों पर पीएसए के तहत मामला दर्ज किया है. मदरसे के छात्र और पूर्व छात्र भी आतंकवादी गतिविधियों में शामिल पाए गए हैं. इस बात की जानकारी कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने दी.

6. कोर्ट ने यूपी सरकार को लगाई फटकार, पीड़ित परिवार ने रखीं तीन मांगें

हाथरस में हुए कथित दुष्कर्म मामले में पीड़ित परिवार कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लखनऊ पहुंचा. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में इस मामले पर सुनवाई हुई. पीड़ित परिवार ने अपनी तीन मांगें कोर्ट के सामने रखीं. सुनवाई के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) अवनीश अवस्थी, डीजीपी एचसी अवस्थी, डीएम प्रवीण कुमार और तत्कालीन एसपी व कई अन्य अधिकारी हाईकोर्ट में मौजूद रहे. अगली सुनवाई दो नवंबर को होगी.

7. डीआरडीओ ने रोका निर्भय मिसाइल का परिक्षण, आई तकनीकी खराबी

डीआरडीओ के परीक्षण के दौरान करीब 1000 किलोमीटर तक की मारक क्षमता वाली निर्भय सबसोनिक क्रूज मिसाइल में तकनीकी खराबी आ गई है, जिसके बाद परीक्षण को बीच में ही रोक दिया गया है.

8. पुंछ नियंत्रण रेखा के पास पाक ने की गोलाबारी, सेना ने दिया जवाब

नियंत्रण रेखा के पास पाक की गोलाबारी हमेशा होती रहती है, लेकिन भारतीय सेना इन हमलों का माकूल जवाब देती है. इससे पहले रविवार को भी पाक सेना ने कई सेक्टरों को निशाना बनाया था.

9. देवेगौड़ा ने जेडीएस की केरल इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग किया

जनता दल (सेक्युलर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एचडी देवेगौड़ा ने पार्टी की केरल इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. उन्होंने कहा है कि केरल में जेडीएस नेता सीके नानू के कृत्यों को पार्टी विरोधी पाया गया. इसलिए पार्टी की केरल इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग किया जाता है.

10. अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार की घोषणा, दो विद्वानों को मिला सम्मान

अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है. पॉल आर मिलग्रम और रॉबर्ट बी विल्सन को अर्थशास्त्र के नोबेल पुस्कार से सम्मानित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details